रूडकी : नौकरी के नाम पर एक व्यक्ति से 14 लाख ठगे, केस हुआ दर्ज

रूडकी : क्षेत्र के एक व्यक्ति से दो आरोपियों ने उसकी बेटी और बेटे की सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर 14 लाख रुपये की ठगी कर ली। साथ ही पीड़ित को फर्जी ज्वाइनिंग लेटर थमा दिया। मामले का खुलासा होने पर पीड़ित ने अपने रुपये वापस मांगे तो आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

नन्हेड़ा अन्नतपुर निवासी सतपाल ने पुलिस को बताया कि कुछ समय पहले उसकी मुलाकात यशपाल आर्य, निवासी गोला पाला जलाबाग, हल्द्वानी और विशाल सिद्धू, निवासी अमृतसर से हुई थी। उनकी फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया में अच्छी पहचान है। वह वहां पर उनके बेटे और बेटी की नौकरी लगवा सकते हैं। इसके बदले उन्होंने करीब 14 लाख रुपये की मांग की। उन्होंने जैसे-तैसे पैसे एकत्र कर दे दिए। कुछ दिन बाद आरोपियों ने फर्जी ज्वाइनिंग लेटर दे दिया, लेकिन कुछ ही समय बाद फर्जी ज्वाइनिंग लेटर की पोल खुल गई। इसपर उन्होंने आरोपियों से अपने पैसे वापस मांगे। आरोप है कि दोनों आरोपियों ने पैसे देने के बजाय उन्हें जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथाण ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर दोनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।