रुड़की : व्यापारी नेता प्रमोद जौहर ने नगर में यातयात व्यवस्था सुधारे जाने की मांग की है। उन्होंने सुधार न होने पर धरने पर बैठने की चेतावनी दी। Demanded to improve the traffic system in the city


प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रमोद जौहर रुड़की शहर की यातायात व्यवस्था को लेकर कड़ी नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने यातायात पुलिस से अपील की है कि शहर की यातायात व्यवस्था में सुधार लाया जाए। Demanded to improve the traffic system in the city

सिविल लाइंस में चद्रशेखर चौक पर तैनात एक यातायात उप निरीक्षक से वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि देखने में आया है कि रुड़की के अधिकतर चौराहो पर लोग रॉन्ग साइड से आते है जिस कारण अक्सर जाम की समस्या बन जाती है वहीं दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है। Demanded to improve the traffic system in the city

उन्होंने चंद्रशेखर चौक, नगर निगम चौक, वोट क्लब, रामनगर चौक, आजाद नगर चौक आदि का उदाहरण दिया। उन्होंने सभी चौराहों पर इन यातायात नियमों की व्यवस्थाओं को लेकर साइन बोर्ड भी लगाने की बात कही। उन्होंने कहा कि इस कार्य के लिए व्यापारी वर्ग उनके साथ खड़ा है साथ ही उन्होंने रुड़की के बीटी गंज में लगने वाले जाम से भी निजात दिलाने के बात भी पुलिस से कही। Demanded to improve the traffic system in the city

उन्होंने कहा कि अगर नगर की यातयात व्यवस्था सुधारने के लिए कोई कदम नहीं उठाया जाता तो वह धरने पर भी बैठ जाएंगे।वहीं इस पर यातायात उपनिरीक्षक सुनील सती ने उन्हें आश्वासन दिया कि जल्द उनकी इन मांगों पर काम करेंगे। Demanded to improve the traffic system in the city
