Uttarakhand : योगा शिक्षकों के लिए बढ़िया ख़बर, संविदा पर होगी नियुक्ति…

Uttarakhand : योगा शिक्षकों के लिए बढ़िया ख़बर, संविदा पर होगी नियुक्ति…

देहरादून। राज्य के संकुल विद्यालयों में संविदा पर 1201 शारीरिक शिक्षा एवं योग शिक्षकों) की संविदा पर नियुक्ति की जाएगी। इसके लिए विभागीय मंत्री के निर्देशों के क्रम में शासन स्तर पर कसरत भी शुरू हो गई है। Good news for yoga teachers, appointment will be on contract

जानकारी के अनुसार विद्यालयी शिक्षा विभाग के अन्तर्गत राज्य में संकुल के 598 माध्यमिक विद्यालयों और 603 बेसिक स्कूलों में प्रत्येक में एक-एक शारीरिक या योग शिक्षक की नियुक्ति की योजना है। इस प्रकार कुल 1201 शारीरिक एवं योग शिक्षकों की संविदा पर नियुक्ति की जाएगी। Good news for yoga teachers, appointment will be on contract

इस संबंध में शासन स्तर पर हुई बैठक में सैद्धांतिक सहमति बन गई है। अब शासन माध्यमिक और बेसिक शिक्षा निदेशक से विधिवत प्रस्ताव मांगेगा, ताकि वित्त विभाग का अनुमोदन प्राप्त कर नियुक्तियां की जा सकें। Good news for yoga teachers, appointment will be on contract

माना जा रहा है कि सरकार की प्राथमिकता को देखते हुए इस दिशा में तेजी से औपचारिकताएं पूरी हो जाएंगी। इससे योग एवं शारीरिक शिक्षा के प्रशिक्षकों के लिए नये अवसर खुलेंगे। Good news for yoga teachers, appointment will be on contract