रुड़की : मामा के बेटे की बर्थ डे पार्टी मनाने दोस्तों के साथ गंगनहर किनारे आया 11वीं का छात्र पैर फिसलने से
गंगनहर में गिरकर लापता हो गया। सूचना पर पुलिस व परिजन मौके पर पहुंचे और छात्र की तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया है। Student missing after falling into Ganganahar
कुनाल निवासी गांव शीतलखेड़ा शाहपुर, पथरी रुड़की स्थित न्यू आदर्शनगर में अपने मामा के घर पर रहकर पढ़ाई कर रहा था। वह रुड़की के सिटी पब्लिक स्कूल में कक्षा 11 का छात्र था। Student missing after falling into Ganganahar
मंगलवार को कुनाल के मामा के बेटे प्रियांशु का जन्मदिन था। रात में वह अपने मामा के बेटे प्रियांशु और गांव निवासी दोस्त लोकेश, नवीन, रॉकी उर्फ विशाल, प्रिंस के साथ बर्थ डे पार्टी मनाने के लिए सोलानी पार्क के पास गंगनहर पटरी पर गया था। Student missing after falling into Ganganahar
बताया जा रहा है कि वह गंगनहर से पानी लेने के लिए गया था। इसी दौरान उसका अचानक पैर फिसल गया और वह डूबने लगा। शोर सुनकर उसके दोस्त और मामा का बेटा मौके पर पहुंचे। Student missing after falling into Ganganahar
उन्होंने उसे बचाने का प्रयास किया लेकिन वह तेज बहाव में लापता हो गया। सूचना मिलते ही परिजन और सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और उसकी तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया। Student missing after falling into Ganganahar
बुधवार को एसडीआरएफ और पुलिस ने गंगनहर में तलाशी अभियान चलाया लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया। वहीं, मामले में छात्र के परिजनों की ओर से पुलिस को तहरीर देकर गहनता से जांच करने की मांग की। Student missing after falling into Ganganahar
कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि उसके दोस्तों और मामा के बेटे से पूछताछ की जा रही है। जांच में जो भी सामने आएगा, उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। Student missing after falling into Ganganahar