पौढ़ी गढ़वाल : आज उत्तराखंड की बेटियां किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं, न केवल परिपक्व हो रही हैं, बल्कि अब जो बच्चे अपनी जिंदगी बनाने के लिए चल पड़े हैं, वे प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं।
यहां की बेटियां भारतीय सेना और भारतीय वायुसेना Air Force में ऊंचे पदों पर तैनात होकर न सिर्फ अपने परिवार का नाम रोशन कर रही हैं, बल्कि राज्य का नाम भी रोशन कर रही हैं, जो कई लोगों का सपना होता है।
हो सकती सबसे कम उम्र की फ्लाइंग ऑफिसर
आज हम आपको प्रदेश की एक ऐसी बेटी से मिलवाने जा रहे हैं जिसने दूसरी बेटियों के लिए भी प्रेरणा बनी है। हम बात कर रहे हैं पौढ़ी गढ़वाल जिले के कोटद्वार क्षेत्र के बालासौड़ की रहने वाली 22 वर्षीय मानसी घनसाला की, उन्हें भारतीय वायु सेना Air Force में अब तक की सबसे कम उम्र की महिला फाइटर पायलट के रूप में चुना गया है।
मानसी की इस बड़ी उपलब्धि के बाद, उनके पिता श्रेष्ठमणि घनसाला और माता करुणा देवी घनसाला अपनी बेटी की उपलब्धि पर गर्व महसूस कर रहे हैं। Air Force
आपको बता दें कि मानसी पढ़ाई में हमेशा से एक मेधावी और मेधावी छात्रा रही हैं। वह बचपन से ही पढ़ाई और खेल में अव्वल रही हैं। मानसी घनसाला ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में टॉप किया था। Air Force