उत्तराखंड निवासी बहनों की जोड़ी, जूनियर बैडमिंटन इंटरनेशनल सीरीज में जीता पदक

उत्तराखंड निवासी बहनों की जोड़ी, जूनियर बैडमिंटन इंटरनेशनल सीरीज में जीता पदक

अल्मोड़ा : खेल के मैदान पर उत्तराखंड के युवा लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। कोई भी टूर्नामेंट हो, राज्य के युवाओं का नाम सामने आ ही जाता है। उत्तराखंड, खेल और अल्मोड़ा का एक अलग ही कनेक्शन है। अल्मोड़ा ने देश को नयाब खिलाड़ी दिए हैं। इस लिस्ट में क्रिकेटर एकता बिष्ट और बैडमिंटन स्टार लक्ष्य सेन का भी नाम शामिल है। एक बार फिर अल्मोड़ा खेल के वजह से सुर्खियों में हैं। कोटेक इंडिया जूनियर इंटरनेशनल सीरीज में अल्मोड़ा की मनसा और गायत्री रावत ने शानदार प्रदर्शन किया और पदक जीतने में कामयाब रही हैं।

उत्तरांचल राज्य बैडमिंटन संघ के सचिव बी.एस मनकोटी ने जानकारी दी कि कोटेक इंडिया जूनियर इंटरनेशनल सीरीज में अल्मोड़ा की मनसा और गायत्री रावत ने कांस्य पदक जीता है। प्रतियोगिता का आयोजन 22 से 27 अगस्त तक हैदराबाद में किया गया था। युगल मुकाबले के थ्री क्वार्टर फाइनल में मनसा एवं गायत्री रावत ने वेनेला कालगोटिया और श्रीयांशी की जोड़ी को 23-21, 11-21, 24-22 से मात दी।