एक पक्ष ने बीएसएम कॉलेज/College प्रबंधन के खिलाफ कॉलेज कब्जाने को लेकर की प्रेस कॉन्फ्रेंस, दूसरे पक्ष की तरफ से हुआ मुकदमा FIR…

ब्राह्मण समाज के फर्जी पदाधिकारी बताते हुए दर्ज कर दिया मुकदमा, संस्थान की छवि खराब करने का भी लगाया आरोप….

अपने आप को भारतीय ब्राह्मण समाज रुड़की के अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारी बताने वाले सतीश शर्मा, बिट्टू शर्मा व अरुण शर्मा के खिलाफ फर्जी तरीके से भारतीय ब्राह्मण समाज रुड़की की कार्यकारिणी का गठन|

बीएसएम शिक्षण संस्थान की छवि को धुमिल करने के आरोप में गंगनहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है।

एडवोकेट रजनीश कुमार शर्मा ने गंगनहर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि B.S.M. चैरिटेबल ट्रस्ट रुड़की रजिस्टर्ड, कार्यालय 7 नेहरू नगर रुड़की द्वारा नगर में विभिन्न शिक्षण संस्थानों का संचालन किया जा रहा है।

समस्त शैक्षिक संस्थान HNB केंद्रीय विश्वविद्यालय व श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय एवं उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षा परिषद रामनगर नैनीताल उत्तराखंड मान्यता प्राप्त है।

आरोप है कि सतीश शर्मा निवासी पनियाला रोड रुड़की व बिट्टू शर्मा निवासी झंडा चौक आदर्श नगर रुड़की और अरुण निवासी आवास विकास कॉलोनी रुड़की असामाजिक व आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं।

उन्होंने बताया कि इन लोगों ने सुनियोजित षड्यंत्र के तहत स्वयं को फर्जी रूप से भारतीय ब्राह्मण समाज रुड़की का अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व महामंत्री बताते हुए BSM बचाओ संघर्ष समिति नामक बैनर छपवाए और उसमें BSM PG कॉलेज के मुख्य द्वार का फोटो छपवा कर जगह-जगह लगा दिए।

आरोप है कि खुद को ब्राह्मण समाज का पदाधिकारी बताकर फर्जी रसीद छपवाई गई और लोगों से अवैध रूप से चंदा इकट्ठा किया गया।

इसके साथ ही अन्य गंभीर आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की गई थी। जिस पर गंगनहर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।