UP News: 10 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार चकबंदी अधिकारी, एंटी करप्शन टीम ने की कार्रवाई

बरेली-(भूमिका मेहरा) शासन की सख्ती के बावजूद सरकारी विभागों में भ्रष्टाचार खत्म नहीं हो रहा है। आए दिन रिश्वतखोरी के मामले सामने आ रहे हैं। बरेली में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने मंगलवार को चकबंदी अधिकारी के बाबू अभय सक्सेना को 10 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया। किला निवासी बुजुर्ग दंपति सुधा अग्रवाल और विजय अग्रवाल की जमीन मोहनपुर गांव में है। इनकी जमीन की देखरेख पीलीभीत के बरखेड़ा निवासी सुनील कुमार मैनेजर के तौर पर करते हैं। इस जमीन की चकबंदी हुई है, इसलिए इसका दाखिल खारिज और खतौनी में नाम चढ़ाने के लिए चकबंदी अधिकारी का बाबू अभय सक्सेना 50 हजार रूपये रिश्वत मांग रहा था। सुनील कुमार ने एंटी करप्शन सीओ यशपाल सिंह से शिकायत की। उनके निर्देश पर टीम ने रिश्वत की पहली किस्त लेते हुए अभय को गिरफ्तार कर लिया। एंटी करप्शन की कार्रवाई से विभाग में खलबली मच गई। उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।