ट्विटर पर एक अनोखी रोड का वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें खास ये है की ये सड़क वहां ड्राइव कर रहे ख़ास ड्राईवरों के स्वागत में म्यूजिक बजाती है, इस विडियो को इंडस्ट्रियलिस्ट आनंद महिंद्रा ने रिट्वीट किया तो ये वायरल हो गया.
सभी देशों मेंरोड सेफ्टी के लिए कई तरह की तकनीकें अपनाई जाती है. हाल में हंगरी की एक रोड का वीडियो वायरल हुआ तो लोग हैरान रह गए. दरअसल, ये रोड ठीक से ड्राइव करने वालों को बकायदा सम्मानित करती है. इस वीडियो को बिजनेस टायकून और महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने रिट्वीट किया तो ये और भी वायरल हो गया
https://twitter.com/i/status/1683500434592264192
रोड सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए ड्राइव करते हुए लोगों के लिए गाना गाती है ये सड़क
दरअसल, इस वीडियो को एक कार के अंदर से बनाया गया है जो रोड पर चली जा रही है तभी अचानक एक म्यूजिक बजने लगता है. कुछ ऐसा जो किसी के स्वागत में बजाया जाता है. वीडियो के कैप्शन में लिखा है- ये हंग्री की म्यूजिकल रोड है जो सही स्पीड पर गाड़ी चलाने पर आपके लिए गाना गाती है
‘गजब की तकनीक है ये, भारत में भी होनी चाहिए’
इसी वीडियो को रिट्वीट करते हुए बिजनेस टायकून आनंद महिंद्रा ने लिखा- “क्या गजब का आइडिया है. मुझे यकीन है परिवहन मंत्री नितिन गडकरी जी ही हमारे हाइवे पर इस तरह का सिस्टम रखेंगे. बस एक ही मुश्किल है कि गाना कौन सा बजवाया जाए, शायद ये अलग- अलग प्रदेश के हिसाब से अलग- अलग हो.”