भावी प्रधानमंत्री बताकर दी जन्मदिन की बधाई, राजधानी में लगे अखिलेश यादव के पोस्टर

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक पोस्टर चर्चा का विषय बना हुआ है। जिसमें समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को भावी प्रधानमंत्री बताकर जन्मदिन की बताई दी गई है। यह पोस्टर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ने 37 सीटों पर जीत दर्ज की है। सपा देश की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बनी। साथ ही इस जीत से इंडिया गठबंधन में भी कद बढ़ाया है।

इसी बीच लखनऊ में अखिलेश यादव का पोस्टर काफी सुर्खियों में हैं। दरअसल, सपा के मुखिया अखिलेश यादव का 1 जुलाई को जन्मदिन है। इससे पहले राजधानी में उनके ‘भावी प्रधानमंत्री’ वाले पोस्टर देखने को मिले हैं। सपा कार्यालय के बाहर बड़े-बड़े पोस्टर लगाए गए है। यह पोस्टर सपा नेता मंजीत यादव ने यह पोस्टर लगवाए हैं, जिसमें उनकी भी फोटो लगी है। पोस्टर पर लिखा- टदेश के भावी प्रधानमंत्री अखिलेश यादव को जन्मदिन की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं’ आपको बता दें कि बीते दिनों दिल्ली में भी अखिलेश यादव से जुड़ा एक पोस्टर सुर्खियां बटोर चुका हैं। जिसे सपा के पूर्व विधायक संतोष पांडेय ने लगवाया था।

NEWS SOURCE :lalluram