राज्य स्तरीय ग्रेपलिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ

रुड़की। काशिफ सुल्तान।
12 मई 2024 को भरत मंदिर हाल में आयोजित 7th राज्य स्तरीय ग्रैपलिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ हुवा,
ग्रैपलिंग एसोसियेशन ऑफ उत्तराखंड द्वारा आयोजित प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि माननीय कैबिनेट मंत्री श्री प्रेमचंद अग्रवाल जी ने किया , उन्होंने कहा कि प्रदेश में खेल प्रेमियों की कमी नहीं है आज के माहौल में ग्रैपलिग (मलयुद्ध) महिलाओं एवं बालिकाओं की आत्मरक्षा हेतु अचूक हथियार है।
प्रतियोगिता के आयोजक श्री अखिलेश मित्तल ने बताया कि खेल से बच्चो का शारीरिक व मानसिक विकास संभव है ।
प्रतियोगिता में हरिद्वार के खिलाड़ियों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया वही द्वितीय स्थान पर देहरादून और तृतीय स्थान पर उधम सिंह नगर रहा, वही सीनियर बालक वर्ग में रोहित पंवार , अमन शर्मा , दिनेश,सिद्धार्थ आदि ने विभिन वर्गो में स्वर्ण पदक प्राप्त किए ।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि महंत वत्सल प्रपन्नाचार्य जी , विश्वनाथ राजपूत ,करुणानिधि पांडे ,राजेंद्र गुप्ता ,ऋषि मिश्रा सहित संस्था के महासचिव नवीन रयाल कोषाध्यक्ष सागर गर्ग व निर्णायक मंडल में अनुज गौड़, विशाल शर्मा,दीपाली रयाल, गंगा मेहरा ,हर्ष , अनुराग,सार्थक आदि मौजूद रहे।