4 घंटे की ढील में खुलवाए बाजार, नूंह की मार्किट में पहुंचे DC-SP

नूंह हिंसा का आज आठवां दिन है। डीसी, एसपी ने मुख्य बाजार में पहुंचकर बाजार के लोगों से पहले बातचीत की तथा उसके बाद बाजार को सामान्य रुप से खुलवाया। जिला प्रशासन ने कर्फ्यू में ढील देते हुए सुबह 9:00 बजे से 1:00 बजे तक के लिए बाजार खुलवाने के आदेश जारी किए थे, लेकिन बाजार के लोगों में भय था इसलिए वह बाजार नहीं खोल रहे थे तभी डीसी-एसपी मुख्य बाजार में पहुंचते हैं और लोगों तथा बाजार के दुकानदारों से बातचीत करते हैं जिसके बाद बाजार खोलने पर सभी की सहमति बनती है और बाजार को खोला जाता है।

वहीं बाजार के लोगों का कहना है कि डीसी-एसपी आए थे, उन्होंने आश्वासन दिया है कि बाजार में पुलिस के पुख्ता इंतजाम होंगे। इसके अलावा बाजार के पास ही एक पुलिस चौकी बनाई जाएगी और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे। सभी बाजार के लोगों की सहमति से अब बाजार खोल दिया गया है। जैसे-जैस कर्फ्यू में ढील मिलेगी। उसी तरह से बाजार खुलने का समय भी बढ़ता जाएगा।

डीसी धीरेंद्र ने कहा कि लोगों से सामान्य रूप से बात हुई है। दुकानदारों ने अपनी कुछ बातें भी रखी हैं, अब बाजार को खोल दिया गया है। शहर की हालत सामान्य हो रही है, जल्दी ही इंटरनेट सेवाएं भी बहाल कर दी जाएंगी। जल्द ही सब कुछ ठीक हो जाएगा। जिला अध्यक्ष नरेंद्र पटेल व पूर्व विधायक जाकिर हुसैन ने कहा कि डीसी-एसपी के साथ बाजार के लोगों की बात हुई है सभी की सहमति के बाद अब बाजार खोल दिए गए हैं। सब आपस में भाईचारे के साथ रहेंगे किसी प्रकार की कोई बात नहीं है।

NEWS SOURCE : punjabkesari