हाल ही में भारतीय पर्यटकों के एक समूह ने पेरिस में बॉलीवुड की यादों को ताज़ा किया, और प्रतिष्ठित एफिल टॉवर पर अचानक आयोजित एक जाम सेशन में साथी यात्रियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे वीडियो में समूह को क्लासिक हिंदी गाना आजा सनम मधुर चांदनी में गाते हुए दिखाया गया है।
प्रसिद्ध गायिका लता मंगेशकर और मन्ना डे द्वारा गाया गया यह लोकप्रिय रोमांटिक गाना 1951 की फिल्म चोरी चोरी का है।
वीडियो में समूह को सुर में सुर मिलाते हुए गाते हुए सुना जा सकता है, जो विदेशी पर्यटकों का ध्यान आकर्षित करता है, जिनमें से कुछ इस सहज जामिंग का आनंद लेते दिखते हैं। कुछ को ताली बजाते, मुस्कुराते और सिर हिलाते हुए भी देखा जा सकता है।
वीडियो को शेयर करते हुए एक इंस्टाग्राम यूजर पंकज गुप्ता ने लिखा, "हर पर्यटक ने एफिल टॉवर पर हमारे साथ एक भारतीय गीत का आनंद लिया, पेरिश, फ्रांस।"