हल्द्वानी : उत्तराखंड राज्य के हल्द्वानी शहर को बारूद से मुक्त कर दिया गया है। बता दें कि यहां आबादी के बीच बने 11 पटाखा गोदामो का लाइसेंस भी निरस्त हो चुका है। बार-बार पहुंच व अपनी रसूख का इस्तेमाल कर पटाखा व्यवसायी आबादी के बीच में पटाखा गोदाम के लाइसेंस का नवीनीकरण करवा लेते थे जिससे आबादी पर खतरा बना रहता था लेकिन जब यह मामला कोर्ट में गया तो उसके बाद डीएम वंदना सिंह ने आबादी के बीच बने 11 पटाखा गोदामो का लाइसेंस निरस्त कर दिया है। बता दें कि बीते शुक्रवार को सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह के नेतृत्व में क्षेत्र का निरीक्षण किया गया।
आबादी के बीच वर्ष 2011 से संचालित पटाखा गोदाम को प्रशासन द्वारा नोटिस भेजा जाता था लेकिन फिर भी यह गोदाम शिफ्ट नहीं हुए और अपनी मनमानी करते रहे। जब मामला हाईकोर्ट में पहुंचा तो जिला प्रशासन ने इन दुकानदारों को गोदाम के लिए दूसरी जगह बताने को कहा लेकिन किसी ने भी ऐसा नहीं किया जिसके चलते सभी 11 पटाखा गोदामो का लाइसेंस निरस्त कर दिया गया है। सिटी मजिस्ट्रेट के अनुसार पटाखा गोदाम ऐसी जगह पर बनाए गए थे जहां छोटे वाहन तक नहीं जा सकते और दुर्घटना होने पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी का पहुंचना भी संभव नहीं था इसलिए इन्हें हटाना बहुत जरूरी हो गया।