कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से यहां शिष्टाचार मुलाकात की। वह संसद भवन में प्रधानमंत्री से मिले। इसी साल मई में कर्नाटक का मुख्यमंत्री बनने के बाद प्रधानमंत्री के साथ उनकी यह पहली मुलाकात है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने मोदी के साथ सिद्धरमैया की मुलाकात की तस्वीर ट्विटर पर साझा की है। मुलाकात के दौरान सिद्धरमैया ने पीएम मोदी को उपहार को तौर पर कर्नाटक की नक्शकारी से बना हुआ हाथी दिया। उन्होंने राजनाथ सिंह और निर्मला सीतारमण को भी उपहार में हाथी दिया।
प्रधानमंत्री से मिलने के बाद कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की और उनसे आग्रह किया कि इस साल 15-24 अक्तूबर को आयोजित दशहरा उत्सव के दौरान भारतीय वायुसेना की ओर से एयर शो का आयोजन किया जाए।
सिद्धरमैया ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से भी मुलाकात की और उनके साथ कर्नाटक से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की। कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से भी मुलाकात की। संसद परिसर में पत्रकारों के सवालों के जवाब में सिद्धरमैया ने कहा कि उनके और उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के बीच कोई मतभेद नहीं है। साथ ही उन्होंने कहा कि कर्नाटक में सब ठीक चल रहा है और हमारी सरकार लोगों के विकास के लिए काम कर रही है।
NEWS SOURCE : punjabkesari