रुड़की। यूकेएसएसएससी परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक होने का आरोप लगाते हुए महानगर कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। वक्ताओं ने आरोप लगाया कि सरकार युवाओं के भविष्य से लगातार खिलवाड़ करने का काम कर रही है सरकार की नियत किसी को नौकरी देने की नहीं है।
सिविल लाइंस स्थित रुड़की चंद्रशेखर आजाद चौक पर प्रदर्शन के दौरान महानगर अध्यक्ष एडवोकेट राजेंद्र चौधरी ने कहा कि भाजपा सरकार में पेपर लीक होने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है उन्होंने कहा कि युवाओं को नौकरी देने के पक्ष में सरकार नहीं है इसलिए इस प्रकार के कृत्य लगातार सामने आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि पेपर शुरू होने के 35 मिनट बाद ही प्रश्न पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है और सरकार एवं संबंधित विभाग इस मामले में किसी प्रकार की जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं है।


प्रदेश महासचिव विकास त्यागी ने कहा कि सरकार लगातार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का काम कर रही है। जब युवाओं को वह नौकरी नहीं देना चाहते तो इस प्रकार की परीक्षाओं के आयोजन की क्या जरूरत है। युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव प्रणय प्रताप ने कहा इस प्रकार से पेपर लीक का मामला उन युवाओं के साथ धोखा है जो अपनी प्रतिभा के आधार पर परीक्षा पास कर नौकरी पाने की हिम्मत रखते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी युवाओं के साथ इस प्रकार का धोखा बर्दाश्त नहीं करेगी। इस अवसर पर सलीम खान, संजय तोमर गुड्डु, राजकुमार,भूषण त्यागी, भानु प्रताप, अमित कुमार, उम्मेद गाजी आदि मौजूद रहे।
