देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज दिल्ली से वर्चुअल माध्यम से चारधाम यात्रा की समीक्षा की। बैठक में सीएम धामी ने निर्देश दिए कि सभी विभाग समन्वय से चारधाम यात्रा के सुगम संचालन के लिए जिम्मेदारियों का निर्वहन करें। कहीं भी लापरवाही मिलने पर सीधे कार्रवाई की जाएगी। CM Dhami took a review meeting regarding Chardham Yatra


उच्चाधिकारियों को फील्ड में रहने के दिए निर्देश
मुख्यमंत्री ने चारधाम यात्रा की निरंतर मॉनीटरिंग के लिए एसीएस आनंद बर्द्धन की अध्यक्षता में कमेटी गठन के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि यात्रा मार्गों पर शासन के उच्चाधिकारी एवं पुलिस के आईजी स्तर के अधिकारी निरंतर फील्ड में रहें। CM Dhami took a review meeting regarding Chardham Yatra

दर्शन व्यवस्था में वरिष्ठ नागरिकों को दी जाए प्राथमिकता
सीएम धामी ने कहा कि यदि श्रद्धालु बिना रजिस्ट्रेशन के धामों में पहुंचते हैं तो इसके लिए अब संबंधित अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाएगी। मंदिरो में सभी श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए एक समान समय मिले। इसके साथ ही रजिस्ट्रेशन एवं दर्शन व्यवस्था में वरिष्ठ नागरिकों को प्राथमिकता दी जाए। CM Dhami took a review meeting regarding Chardham Yatra

मानसून को लेकर पूरी की जाए तैयारियां
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बैठक में कहा कि चारधाम यात्रा के दौरान आगामी मानसून सीजन को लेकर भी सभी तैयारियां समय रहते पूरी की जाए। बरसात के दौरान चारधाम यात्रा में होने वाली परेशानियों से निपटने के लिए पूरी तैयारी रखी जाए। ताकि भविष्य में श्रद्धालुओं को दिक्कतों का सामना ना करना पड़े। CM Dhami took a review meeting regarding Chardham Yatra