Roorkee : बाजार में ब्रांडेड घड़ियों के नाम पर बेची जा रही नकली घड़ियां…पुलिस ने मारा छापा-मुकदमा दर्ज….

Roorkee : बाजार में ब्रांडेड घड़ियों के नाम पर बेची जा रही नकली घड़ियां...पुलिस ने मारा छापा-मुकदमा दर्ज....

रुड़की : टाईटन कंपनी की नकली घड़ियों की बिक्री पर कंपनी की टीम ने रुड़की में छापेमारी की। इस दौरान आरोपी मौके से फरार हो गया। वहीं पुलिस ने आरोपी के मुकदमा दर्ज किया है। Fake watches being sold in the name of branded watches in the market

टाईटन कंपनी के कर्मचारियों को सूचना प्राप्त हुई थी कि कोतवाली गंग नहर क्षेत्रा अंतर्गत टाईटन कंपनी की नकली घड़ियों की बिक्री की जा रही है जिस पर टाईटन कंपनी के कर्मचारीयों द्वारा थाना गंग नहर पुलिस को सूचित किया गया। Fake watches being sold in the name of branded watches in the market

थाना गंग नहर पुलिस की सहायता से टाईटन कंपनी टीम द्वारा थाना क्षेत्रा अंतर्गत बीटी गंज में घड़ियों की बिक्री करने वाले दुकानों पर छापामारी की गई ,छापामारी में बीटीगंज क्षेत्रा अंतर्गत सोनू टाइम सेंटर नामक दुकान में छापेमारी की गई तो दुकान मालिक मौके से फरार हो गया। Fake watches being sold in the name of branded watches in the market

दुकान को चेक करने पर  दुकान से सोनाटा कंपनी, फास्ट्रेक कंपनी, टाईटन कंपनी की नकली घड़ियां बरामद हुई। जिसके आधार पर टाईटन कंपनी के कर्मचारियों द्वारा तहरीर दी गई जिसके आधार पर कॉपीराइट एक्ट के तहत परमजीत सिंह निवासी रामनगर गली नंबर पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। दुकान से 4 पुलिंदे सील सर्वे नकली घड़ियां बरामद हुई हैं। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक मनदीप सिंह और हेड कांस्टेबल रघुवीर सिंह शामिल रहे। Fake watches being sold in the name of branded watches in the market