देहरादून : समर्थ पोर्टल पर पहले अंतिम तिथि 31 मई थी जिसे बढ़ाकर अब 14 जून कर दिया गया है और 15 जून से मेरिट के आधार पर प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो जायेगी, फिर 13 जुलाई से शैक्षिक सत्र का शुभारम्भ भी हो जाएगा। Registration date extended for admission on Samarth portal
उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने बताया कि तमाम छात्र संगठनों, अभिभावकों और छात्र-छात्राओं की मांग को देखते हुए प्रदेश के उच्च शिक्षण संस्थानों में स्नातक कक्षाओं में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की तिथि बढ़ाकर 14 जून 2024 कर दी है। विभिन्न कारणों के चलते प्रवेश से वंचित रह गए छात्र-छात्राएं अब समर्थ पोर्टल पर अपना पंजीकरण कर सकेंगे। छात्र-छात्राओं को किसी भी तरह की समस्या न हो, इसके लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देश भी दिए गए हैं। Registration date extended for admission on Samarth portal
दरअसल उत्तराखंड सरकार ने उच्च शिक्षा में प्रवेश के लिए समर्थ पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू की थी, जिसके तहत 31 मई तक रजिस्ट्रेशन करवाना था। हालांकि कई छात्र-छात्राएं इस तिथि तक रजिस्ट्रेशन नहीं करवा पाए। इसे देखते हुए सरकार ने ऐसे छात्र-छात्राओं को 14 जून तक समर्थ पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने का एक और मौका दिया है। ताकि वे अपना पंजीकरण पूर्ण कर लें। Registration date extended for admission on Samarth portal
15 जून से प्रवेश प्रक्रिया शुरू
विभागीय मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए पंजीकरण तिथि के समाप्त होने के बाद 15 जून से मेरिट के आधार पर प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और फिर 13 जुलाई से सत्र विधिवत प्रारंभ होगा। नई शिक्षा नीति-2020 के प्रावधानों के तहत, उच्च शिक्षण संस्थानों में शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए स्नातक कक्षाओं की प्रवेश प्रक्रिया समर्थ पोर्टल के माध्यम से की जा रही है। Registration date extended for admission on Samarth portal
50 हजार से अधिक हो चुके हैं पंजीकरण
डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि अभी तक अभी तक सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोडा, कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल, श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय, टिहरी से संबद्ध समस्त शासकीय, अशासकीय और निजी महाविद्यालयों में स्नातक प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश के लिए 50,452 छात्र-छात्राओं ने ऑनलाइन पंजीकरण किया है। Registration date extended for admission on Samarth portal