नगर निगम में काफी हंगामें के बाद, बोर्ड बैठक स्थगित, मेयर की कुर्सी पर जा बैठे एक पार्षद, जानिए कर्मियों ने क्यों किया बैठक का बहिष्कार।

रुड़की : रुड़की नगर निगम बोर्ड की बैठक शुरू होते ही जमकर हंगामा हो गया। जहां मेयर के बैठक में देरी से पहुंचने की बात कहते हुए पार्षदों ने चंद्रप्रकाश बाटा को बैठक का अध्यक्ष नियुक्त कर मेयर की कुर्सी पर बिठा दिया। वहीं एसएनए से पार्षद की बहस के बाद कर्मचारी बैठक छोड़कर सदन से बाहर चले गए।
रुड़की नगर निगम में आज बोर्ड की बैठक बुलाई गई 11:00 बजे बैठक शुरू होनी थी लेकिन लगभग 11:30 बजे तक जब मुख्य नगर आयुक्त और मेयर बैठक में नहीं पहुंचे तो पार्षदों ने चंद्र प्रकाश बाटा को बैठक का अध्यक्ष नियुक्त करते हुए मेयर की कुर्सी पर बैठा दिया और बैठक शुरू करने की बात कही। वहीं इस दौरान पार्षद पंकज सतीजा ने वार्ड में लाइट लगने का सवाल उठाया और इस दौरान उनकी सहायक नगर आयुक्त एस पी गुप्ता से तीखी नोकझोंक हो गई। बात ज्यादा गर्मा गरमाई तक पहुंची तो निगम के कर्मचारियों ने सहायक नगर आयुक्त का अपमान करने का आरोप लगाते हुए बैठक का बहिष्कार कर दिया। यह घटनाक्रम होने के बाद बैठक में पहुंचे नगर आयुक्त ने कर्मचारियों से वार्ता की तो कर्मचारियों ने स्पष्ट रूप से बैठक में जाने से इंकार कर दिया उन्होंने कहा कि अपमान होते हुए वह किसी कीमत पर कार्य नही करेंगे। वहीं इसके बाद नगर आयुक्त फिर से सदन में आ गए उन्होंने पार्षदों को बताया कि वह उनके बीच हैं लेकिन कर्मचारी अपमान होने के बाद बैठक में नहीं आएंगे। पार्षद बैठक शुरू करने की मांग करते रहे। वहीं बाद में पार्षदों ने निगम प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। जबकि कर्मियों ने कार्य बहिष्कार कर दिया। इस दौरान मेयर गौरव गोयल भी बैठक में आ गए। वहीं कुछ देर बाद मेयर वापस अपने कक्ष में चले गए,वहां से आने के बाद मेयर ने बैठक स्थगित करने की घोषणा कर दी।हो गया। जहां मेयर के बैठक में देरी से पहुंचने की बात कहते हुए पार्षदों ने चंद्रप्रकाश बाटा को बैठक का अध्यक्ष नियुक्त कर मेयर की कुर्सी पर बिठा दिया। वहीं एसएनए से पार्षद की बहस के बाद कर्मचारी बैठक छोड़कर सदन से बाहर चले गए।