कुमाऊं के जंगलों में आग दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही है। आग काबू में नहीं आ रही है। जिसके चलते अब आग बुझाने के लिए सेना की मदद ली जा रही है। वायुसेना के हेलीकॉप्टर आग बुझाने में जुट गए हैं। नैनी झील और भीमताल से पानी भरकर हेलीकॉप्टर आग बुझा रहे हैं। Air Force helicopters engaged in extinguishing forest fire in Kumaon
जंगलों की आग बुझाने में जुटे वायुसेना के हेलीकॉप्टर
प्रदेश में जंगलों की आग के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। कुमाऊं से लेकर गढ़वाल तक जंगल धधक रहे हैं। कुमाऊं में सबसे ज्यादा आग की घटनाएं सामने आ रही हैं। आलम ये है कि कुमाऊं में बीते 24 घंटे में 50 से भी ज्यादा घटनाएं सामने आईं हैं। अब आग को बुझाने के लिए वायुसेना की मदद ली जा रही है। वायुसेना के हेलीकॉप्टर आग बुझाने में जुट गए हैं। Air Force helicopters engaged in extinguishing forest fire in Kumaon
भीमताल और नैनी झील से पानी भरकर बुझा रहे आग
वायुसेना के हेलीकॉप्टर शनिवार की सुबह से ही आग बुझाने में जुट गए हैं। हेलीकॉप्टर ने भीमताल झील से पानी भरकर नैनीताल के जंगलों में लगी आग को बुझा रहे हैं। वन क्षेत्राधिकारी विजय मेलकानी ने बताया कि कुमाऊं के जंगलों में लगी आग को बुझाने के लिए वायुसेना के हेलीकॉप्टर की मदद ली जा रही है। Air Force helicopters engaged in extinguishing forest fire in Kumaon
नैनी झील में दो बजे तक बंद रहेगा नौकायन
वन क्षेत्राधिकारी विजय मेलकानी के मुताबिक अभी तक तीन बार झील से पानी भरकर जंगलों में लगी आग पर डालना शुरू कर दिया है। उन्होंने बताया कि वन विभाग के कर्मचारी भी आग बुझाने में लगे हुए हैं। अब तक आग से भीमताल, पाइंस, रानीबाग, सातताल, बेतालघाट और रामगढ़ के जंगलों की वन संपदा को भारी नुकसान पहुंचा है। करोड़ों की वन संपदा जलकर खाक हो गई है। बता दें कि झीलों से हेलीकॉप्टर पानी भरेंगे जिस कारण नैनी झील में दो बजे तक नौकायन बंद रहेगा। Air Force helicopters engaged in extinguishing forest fire in Kumaon