पौड़ी : लोकसभा चुनाव की तिथि जैसे-जैसे नजदीक आ रही है वैसे-वैसे कांग्रेस पार्टी की मुश्किलें भी बढ़ती जा रही है। आयकर विभाग की तरफ से अभी तक कांग्रेस हाई कमान को दो नोटिस जारी किए गए हैं। जिसमें उनसे 3567 करोड़ रुपए की टैक्स की मांग की गई है। साथी कांग्रेस के खातों को भी सीज करने का काम किया गया है। जिसके चलते कांग्रेस को अब अपने लोकसभा प्रत्याशियों को फंड और चुनाव प्रचार-प्रसार सामग्री देने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिसके चलते अब उत्तराखंड पौड़ी लोकसभा सीट से प्रत्याशी गणेश गोदियाल ने एक वीडियो जारी किया है जो अब चर्चा का विषय बना हुआ है। Politics intensified after Ganesh Godiyal asked for financial help from the public


चुनाव कांग्रेस नहीं बल्कि जनता लड़ रही है
आर्थिक तंगी के जूझ रहे गणेश गोदियाल ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर जारी किया है। जिसमें गणेश गोदियाल ने अपना बैंक खाता और क्यूआर कोड स्कैनर भी जनता के बीच जारी किया है। इसके साथ ही अपील की है की जितनी मदद हो सके इस चुनाव में वो जनता द्वारा की जाए और गढ़वाल की जनता से अपील की है ये चुनाव कांग्रेस नहीं बल्कि जनता लड़ रही है जिसमें उन्हें उनका साथ धन, बल दोनों से चाहिए। Politics intensified after Ganesh Godiyal asked for financial help from the public

गणेश गोदियाल के वीडियो का प्रदेश उपाध्यक्ष मथुरा दत्त जोशी ने भी समर्थन किया है। उन्होंने कहा 2024 का चुनाव जनता के द्वारा लड़ा जा रहा है और जिस तरह से आयकर विभाग द्वारा लगातार पेनल्टी पर पेनल्टी लगाई जा रही है और खाते सीज किए जा रहे हैं यही वजह है कि अब प्रत्याशियों के द्वारा अपने स्कैनर कोड जारी किए गए हैं और जनता से मदद मांगी जा रही है। आने वाले समय में सभी प्रत्याशी अपने स्कैनर कोड जारी करेंगे और जनता से चुनाव में मदद मांगने का कार्य करेंगे। Politics intensified after Ganesh Godiyal asked for financial help from the public

चंदे को लेकर भाजपा ने कांग्रेस पर कसा तंज
कांग्रेस प्रत्याशियों द्वारा जारी किए गए स्कैनर को लेकर भाजपा कांग्रेस पर तंज कसती नजर आ रही है। भाजपा मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने इसको नौटंकी करार दिया है। उन्होंने कहा गणेश गोदयाल द्वारा जो वीडियो जारी किया गया है वह कहीं ना कहीं जनता की सहानुभूति बटोरने का प्रयास कर रहे हैं। Politics intensified after Ganesh Godiyal asked for financial help from the public
अगर गणेश गोदियाल के पास पैसा नहीं है तो उनको महाराष्ट्र से आयकर विभाग द्वारा नोटिस क्यों जारी किया गया। आयकर विभाग का नोटिस कभी भी किसी आम जनता के लिए नहीं आता नोटिस हमेशा ऐसे व्यक्ति को जारी किया जाता है जो कहीं ना कहीं इनकम टैक्स की चोरी करता है और बड़े गोरख धंधों में सनलिप्त होता है। Politics intensified after Ganesh Godiyal asked for financial help from the public

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष की ने कहा ये
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन महारा ने भी इस मामले पर प्रतिक्रिया दी है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा गणेश गोदयाल अगर चंदा मांगते हैं तो ये उनका निजी मामला है। लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए संसाधनों की आवश्यकता होती है और जिस जनता के लिए वो चुनाव लड़ रहे हैं अगर उनसे चंदा मांग रहे हैं तो इसमें कोई गुरेज नहीं मगर भाजपा को इलेक्ट्रोल बॉन्ड को लेकर जवाब देना चाहिए। Politics intensified after Ganesh Godiyal asked for financial help from the public