Roorkee : द नेशनल हेल्पिंग हैंड संस्था ने ट्रैफिक पुलिस क साथ मिलकर चलाया जागरूकता अभियान…बांटे हेल्मेट…

Roorkee : द नेशनल हेल्पिंग हैंड संस्था ने ट्रैफिक पुलिस क साथ मिलकर चलाया जागरूकता अभियान...बांटे हेल्मेट...

रुड़की (काशिफ सुल्तान) : रुड़की बस स्टैंड पर आज द नेशनल हेल्पिंग हैंड जो की एक समाजसेवी संस्था है उसने ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर यातायात जागरूकता को लेकर अभियान चलाया जिसमें लापरवाह लोगों को चेतावनी देकर छोड़ा गया तो दूसरी ओर ज्यादा कमियां मिलने पर चालान की कार्यवाही की गई जो लोग बिना हेलमेट के मिले उन्हें हेलमेट भी बांटे गए इस मौके पर ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर सुनील सती जी और उनकी पूरी टीम मौजूद रही तो दूसरी और द नेशनल हेल्पिंग हैंड के अध्यक्ष नौशाद हाशमी के साथ उनके संस्था के सदस्यों में से अब्दुल रहमान, रियासत, सरफराज, मुजम्मिल, डॉक्टर बी एल शर्मा मौजूद रहे प्रभारी निरीक्षक जगदीश जी ने भी युवाओं के नाम संबोधन में उनको एक संदेश दिया की ज्यादा स्पीड से बाइक ना चलाएं और हमेशा हेलमेट लगाकर ही टू व्हीलर चलाएं। The National Helping Hand organization along with the traffic police

अपने साथ सभी जरूरी कागजात रखें । साइलेंसर के साथ छेड़ छाड़ न करें।
प्रेशर हॉर्न का इस्तेमाल न करे। ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर सुनील सती जी ने “द नेशनल हेल्पिंग हैंड” संस्था की तारीफ करते हुए नमस्कार सिटी की टीम को बताया की ये संस्था बहुत ही अच्छे काम कर रही है खास तौर पर ट्रैफिक नियमों की जागरूकता को लेकर समय समय पर अभियान चलाती है और लोगों को हेलमेट भी देती है। The National Helping Hand organization along with the traffic police

इस संस्था के इन अभियानों से लोगों में जागरूकता भी बढ़ रही है और ज्यादातर ये देखा गया है की युवा जो ट्रैफिक नियमों की खुले आम धज्जियां उड़ाते थे अब इन सब में कमी आई है।
द नेशनल हेल्पिंग हैंड के अध्यक्ष नौशाद हाशमी जी ने बताया की हमारी संस्था लोगों को जागरूक करने के साथ साथ बहुत से समाज सेवा के कार्य भी करती है जिसमे गरीब लड़कियों की शादी कराना जरूरतमंद लोगों को राशन बांटना और हेलमेट देना जैसे कार्य शामिल हैं। The National Helping Hand organization along with the traffic police

और इन सबका खर्चा हम सभी संस्था के मेंबर्स ही मिलजुल कर करते हैं।
द नेशनल हेल्पिंग हैंड के सभी मेंबर्स का आभार जताते हुए उन्होंने कहा की सभी लोग हमेशा साथ खड़े रहते हैं और समाजसेवा के कार्यों में जी जान से संस्था का साथ देते हैं। The National Helping Hand organization along with the traffic police