Uttarakhand : कट सकता है इन मौजूदा सांसदों का टिकट, आज आ सकती है फाइनल लिस्ट…

Uttarakhand : कट सकता है इन मौजूदा सांसदों का टिकट, आज आ सकती है फाइनल लिस्ट...

देहरादून : लोकसभा चुनाव के लिए पांचों सीटों से बीजेपी का प्रत्याशी कौन होगा इसके लिए कयास लगाए जा रहे हैं। इसी बीच कई मौजूदा सांसदों के टिकट कटने की खबर सामने आ रही है। इसके साथ ही किस सीट पर किसे मौका दिया जा रहा है इस पर भी स्थिति कुछ हद तक साफ हुई है। Tickets of these sitting MPs may be cut

हरिद्वार से कट सकता है निशंक का टिकट

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक हरिद्वार से मौजूदा सांसद रमेश पोखरियाल निशंक का टिकट कट सकता है। इसके साथ ही हरिद्वार सीट से टिकट की रेस में त्रिवेंद्र सिंह रावत का नाम आगे है। माना जा रहा है कि हरिद्वार से उनका टिकट पक्का है। Tickets of these sitting MPs may be cut

पौड़ी से कट सकता है तीरथ सिंह रावत का टिकट

जहां एक ओर हरिद्वार से मौजूदा सांसद रमेश पोखरियाल निशंक का टिकट कटने की चर्चाएं हैं तो वहीं पौड़ी से तीरथ सिंह रावत का भी टिकट कटने की संभावना है। पौड़ी सीट से रेस में सबसे आगे अनिल बलूनी का नाम है। हालांकि वो दिल्ली से चुनाव लड़ सकते हैं। Tickets of these sitting MPs may be cut

अजय भट्ट को दोबारा मिल सकता है टिकट

हरिद्वार और पौड़ी से मौजूदा सांसदों का टिकट कट सकता है। लेकिन सूत्रों की मानें तो नैनीताल-उधम सिंह नगर सीट से मौजूदा सांसद अजय भट्ट को पार्टी दोबारा मौका दे सकती है। नैनीताल सीट से दोबारा अजय भट्ट को ही टिकट दिया जा सकता है। Tickets of these sitting MPs may be cut

टिहरी सीट से बड़ी सैलीब्रिटी को मिल सकता है टिकट

टिहरी सीट से भी प्रत्याशी बदले जाने की चर्चाएं हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बीजेपी टिहरी से किसी बड़ी सैलीब्रिटी को टिकट दे सकती है। सूत्रों की मानें तो टिहरी से बीजेपी जुबिन नौटियाल पर दांव खेल सकती है। बात अगर अल्मोड़ा सीट की करें को इसे लेकर अब तक स्थिति साफ नहीं हो पाई है। लेकिन अल्मोड़ा सीट से कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या का नाम सामने आ रहा है। Tickets of these sitting MPs may be cut