Uttarakhand Weather : आज बदलेगा मौसम का मिजाज, बारिश और भारी बर्फबारी की चेतावनी, आरेंज अलर्ट जारी…

Uttarakhand Weather : आज बदलेगा मौसम का मिजाज, बारिश और भारी बर्फबारी की चेतावनी, आरेंज अलर्ट जारी...

Uttarakhand Weather : प्रदेश में मौसम करवट बदलने वाला है। आज शाम से प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है। मौसम विभाग ने प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी की संभावना जताई है। इसके लिए आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। Uttarakhand Weather patterns will change today

ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी की चेतावनी

बीते दिनों प्रदेश में चटख धूप खिल रही थी लेकिन मौसम विभाग के मुताबिक आज से प्रदेश में मौसम बदलेगा। मौसम विभाग ने रविवार और सोमवार को चोटियों पर भारी बर्फबारी की संभावना जताई है। इसके लिए आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही निचले इलाकों में बारिश होने की संभावना है। Uttarakhand Weather patterns will change today

इन जिलों में होगी बारिश और बर्फबारी

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक प्रदेश में आज शाम से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है। जिसके चलते बारिश और बर्फबारी की संभावना है। बिक्रम सिंह के अनुसार रविवार और सोमवार को रुद्रप्रयाग, चमोली, उत्तरकाशी पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले में बारिश और बर्फबारी की संभावना है। इन सभी जिलों में 2800 मीटर से ज्यादा ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी को लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। Uttarakhand Weather patterns will change today

इसके साथ ही आसपास के इलाकों में बारिश और बर्फबारी के आसार हैं। बारिश और बर्फबारी के कारण तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा सकती है। रविवार और सोमवार को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में 2800 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी हिमपात को लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। आसपास के क्षेत्रों में हल्की वर्षा-बर्फबारी के आसार हैं। जिससे तापमान में भी गिरावट आ सकती है। Uttarakhand Weather patterns will change today

शनिवार सुबह से ही कई इलाकों में छाए बादल

बीते दिनों से प्रदेश का मौसम शुष्क बना हुआ था। चटख धूप खिलने से तापमान में बढ़ोतरी हो रही थी। शुक्रवार देहरादून समेत ज्यादातर मैदानी क्षेत्रों में इस साल का अब तक का सबसे गर्म दिन रहा। लेकिन शनिवार सुबह से ही ज्यादातर पर्वतीय इलाकों में मौसम में करवट ली है और सुबह से ही बादल छाए हुए हैं। Uttarakhand Weather patterns will change today