गोपेश्वर : जिला सेवायोजन अधिकारी मुकेश रयाल ने बताया कि 26 सितम्बर, 2023 को प्रातः 11 बजे से सेवायोजन कार्यालय गोपेश्वर में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। रोजगार मेले में मैन्यूफैक्चरिंग, होटल तथा सेवा क्षेत्र की कंपनियां होटल सैफ्रून लीफ, ग्लोबल विजन पावर सॉलूशन, स्पेस इंटरनेशनल तथा प्रीमो गु्रप लिमिटेड द्वारा कुल 262 पदों पर भर्ती की जा रही है। जिसके लिए शैक्षिक योग्यता 8वीं, आईटीआई, इण्टर, स्नातक तथा एमबीए है।
उन्होंने इच्छुक अभ्यर्थियों से अपेक्षित शैक्षिक योग्यता एवं प्रशिक्षण प्रमाण पत्रों सहित ससमय चयन प्रक्रिया में प्रतिभाग करने की अपील की।