Haridwar : जमीन दिलवाने के नाम पर 22 लाख की धोखाधडी के मास्टरमाइंड को हरिद्वार पुलिस ने दबोचा

Haridwar : जमीन दिलवाने के नाम पर 22 लाख की धोखाधडी के मास्टरमाइंड को हरिद्वार पुलिस ने दबोचा

भगवानपुर : सस्ती दरों पर जमीन दिलवाने के नाम पर कामकाजी महिला को बनाया था अपना शिकार l घटनाक्रम हरिद्वार भगवानपुर हाईवे पर स्थित जमीन का है जहां मालिकाना हक किसी और का था मालिक किसी और को दिखाकर उपनिबन्धक कार्यालय रूडकी से फर्जी रजिस्ट्री भी तैयार कर ली गई। Haridwar Police caught the mastermind of fraud of Rs 22 lakh

प्रॉपर्टी डीलर और कथित जालसाज भू-स्वामी की सांठगांठ इस कदर ऊंचे दर्जे की थी कि उन्होंने देहरादून निवासी दंपति से 08 लाख रूपये कैश और सौदे के शेष 14 लाख रूपये के बैंक चैक भी ले लिये। दंपति को ठगी का पता तब चला जब उन्होंने भूमि अभिलेखों की पड़ताल की। Haridwar Police caught the mastermind of fraud of Rs 22 lakh

न्यायालय के आदेश पर मु0अ0स0 418/23 धारा 420/120बी/506 भादवि दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी भगवानपुर पुलिस ने कई प्रयासों के बाद मुखबिर की सटीक सूचना पर दबिश देकर मुख्य आरोपी (प्रॉपर्टी डीलर) को दबोचने में कामयाबी हासिल की और उसके कब्जे से कुल 14 लाख रूपये के 05 बैंक चैक भी बरामद किये। Haridwar Police caught the mastermind of fraud of Rs 22 lakh

पुलिस टीम अब कथित प्रॉपर्टी डीलर के साथ इस धोखाधड़ी के भागीदार बने अन्य मोहरों की भूमिका पता करने और उन्हे सलाखों के पीछे भेजने के लिए प्रयास कर रही है। Haridwar Police caught the mastermind of fraud of Rs 22 lakh

पकड़े गए मुख्य आरोपी का विवरण-

  1. नीरज कुमार पुत्र बाबूराम निवासी ग्राम खेडीशिकोहपुर गांजा मजरा थाना बुग्गावाला हरिद्वार