उत्तरकाशी : राजस्थान चले गए थे गलती से रुपये…बेटे को ट्रांसफर कर रही थी महिला, पुलिस ने ऐसे दिलवाये वापस

उत्तरकाशी : राजस्थान चले गए थे गलती से रुपये…बेटे को ट्रांसफर कर रही थी महिला, पुलिस ने ऐसे दिलवाये वापस

उत्तरकाशी : वीरपुर डुण्डा निवासी एक महिला द्वारा NEFT के माध्यम से एक लाख रु0 की धनराशि अपने बेटे के बैंक खाते में भेजने के दौरान खाता संख्या गलत अंकित होने के कारण धनराशि अलवर, राजस्थान के महालक्ष्मी ट्रैडिंग कम्पनी के खाते में ट्रांसफर हो गये थे, महिला द्वारा उक्त सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र देकर उत्तरकाशी पुलिस से सहायता मांगी गयी। SHO कोतवाली उत्तरकाशी दिनेश कुमार व उत्तरकाशी पुलिस की साइबर सैल टीम द्वारा उचित कार्यवाही कर महिला की एक लाख रु0 की धनराशि को दिनांक 14.09.2023 को वापस करवाया गया। महिला द्वारा पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के नाम पत्र लिखकर पुलिस टीम का को धन्यवाद कहा।