Dehradun : गणतंत्र दिवस पर अधिकारियों-कर्मियों को किया गया सम्मानित…

Dehradun : गणतंत्र दिवस पर अधिकारियों-कर्मियों को किया गया सम्मानित…

देहरादून : उत्तराखंड में शुक्रवार को 75वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। परेड ग्राउंड में हुए मुख्य समारोह में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड की सलामी ली। तो वहीं परेड में सेना, सीआरपीएफ, आइटीबीपी, उत्तर प्रदेश पुलिस, 40वीं वाहिनी पीएसी, 40वीं वाहिनी महिला दल, उत्तराखंड होमगार्ड्स, प्रांतीय रक्षक दल, एनसीसी, अश्व दल, पुलिस संचार, अग्निशमन की टुकड़ियों ने प्रतिभाग किया। परेड करने वाली टुकड़ियों में प्रथम स्थान पर सीआरपीएफ, द्वितीय स्थान पर आइटीबीपी और तृतीय स्थान पर 40वीं वाहिनी महिला दल रहीं, जिन्हें राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने सम्मानित किया गया। Officers honored on Republic Day

वहीं आज दिल्ली में उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार और अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध अनुसंधान विभाग एवं निदेशक सतर्कता वी मुरूगेशन को राष्ट्रपति का पुलिस पदक प्रदान किया गया।  आईपीएस रिद्धिम अग्रवाल, देहरादून एसएसपी समेत पांच पुलिसकर्मियों को राष्ट्रपति के पदक से सम्मानित गया। Officers honored on Republic Day

आपको बता दे की तेज तर्रार आईपीएस में गिने जाने वाले देहरादून के कप्तान एसएसपी अजय सिंह को सराहनीय सेवा (एमएसएम) के लिए राष्ट्रपति पदक मिला । वही एसएसपी के साथ प्रशस्ति पाने वाले अधिकारियों में पुलिस अधीक्षक यातायात सर्वेश पवार, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण लोकजीत सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक पुलिस दूरसंचार मुकेश कुमार शामिल रहे। Officers honored on Republic Day

वहीं 75 वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा पुलिस लाइन देहरादून में ध्वजारोहण किया गया। इस दौरान एसएसपी देहरादून द्वारा उपस्थित सभी अधिनस्थों को पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा के साथ अपने कर्तव्यों का पालन करने के लिए प्रेरित करते हुए संविधान की उद्देशिका की शपथ दिलाई गई। पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 8 दिसंबर 2023 के आगमन को पूर्ण सुरक्षा, चौकसी व कुशल व्यवस्था में सम्पन्न करवाने पर आज  गणतंत्र दिवस के मौके पर पुलिस कप्तान अजय सिंह को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। Officers honored on Republic Day

बताया जा रहा है कि ध्वजारोहण कार्यक्रम के दौरान एसएसपी देहरादून द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर उत्कृष्ट कार्यो के लिए राष्ट्रपति पदक, राज्यपाल उत्कृष्ट सेवा पदक, उत्कृष्ट सेवा चिन्ह तथा सराहनीय सेवा चिन्ह प्राप्त करने वाले अधिकारी/कर्मचारियों के नामो को पढ़कर उपस्थित अधिकारियों/ कर्मचारियों को अवगत कराया गया। Officers honored on Republic Day