Ayodhya PM Modi visit : PM नरेंद्र मोदी की छवि ऐसे जनप्रिय नेता की है, जो सीधे जनता से संवाद करते हैं. इस बात की झलक शनिवार को अयोध्या में भी देखने को मिली, जब वे पीएम उज्ज्वला योजना की 10 करोड़वीं लाभार्थी के घर अचानक पहुंच गए Ayodhya PM Modi visit पीएम ने योजना की लाभार्थी के आवास पर चाय भी पी और उनसे विस्तार से बातचीत की.
पीएम का यह कार्यक्रम पहले से निर्धारित नहीं था. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मीरा मांझी के घर अचानक पहुंचने पर पूरी बस्ती के लोग Ayodhya PM Modi visit हैरान रह गए. पीएम के पहुंचने पर पूरा क्षेत्र मोदी-मोदी के नारों से गूंज उठा. इस दौरान पीएम मोदी ने मीरा के हाथों की बनी चाय पी और कहा कि चाय अच्छी है, मगर थोड़ी मीठी हो गई है. इसके साथ ही पीएम मोदी ने परिवार व पूरी बस्ती के बारे में हाल-चाल जाना. Ayodhya PM Modi visit
मीरा के परिवार से 10-15 मिनट तक की बात
अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाभार्थी मीरा के परिवारवालों से भी मिले Ayodhya PM Modi visit. इस दौरान पीएम मोदी ने योजना के लाभ के बारे में जानकारी ली. इस पर मीरा ने पीएम मोदी से कहा कि मुझे फ्री में गैस और आवास मिल गया है. वह बोलीं, पहले मेरा कच्चा घर था पर अब पक्का हो चुका है. उन्होंने कहा कि आपके घर आने से बहुत खुशी हुई है. Ayodhya PM Modi visit
इस दौरान मीरा के परिवार से पीएम मोदी ने लगभग 10-15 तक बात की. मीरा ने कहा कि मुझे आज बहुत खुशी हो रही है. इस मौके पर पीएम मोदी ने एक बच्चे को ऑटोग्राफ भी दिया. इसमें उन्होंने वंदे मातरम लिखा और स्थानीय बच्चों संग सेल्फी भी खिंचवाई. Ayodhya PM Modi visit
दरअसल,अयोध्यावासियों के लिए साल 2023 का अंत काफी खास रहा है. 30 दिसंबर को पीएम मोदी ने अयोध्या को रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट की सौगात दी. वहीं 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में होने वाले भव्य राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर तैयारियां अपने अंतिम चरण में हैं. आज अयोध्या पहुंचे पीएम मोदी ने निषाद परिवार के घर पर चाय पी. इस दौरान परिवार की मुखिया मीरा मांझी जो पीएम उज्ज्वला योजना और प्रधानमंत्री आवास की लाभार्थी रहीं हैं, उन्होंने पीएम का आभार व्यक्त किया. Ayodhya PM Modi visit
मीरा मांझी ने मीडिया से कहा कि उन्हें बताया गया था कि जो नेता उनके घर पर आ रहे हैं वो खाना भी खा सकते हैं. इसलिए खाना बनाकर तैयार रखा गया था. लेकिन जब प्रधानमंत्री का हमारे घर पर आना हुआ तो हमें काफी अच्छा लगा. उन्होंने कहा कि हमें भरोसा नहीं हो रहा था कि पीएम मोदी घर आए हैं ! मीरा मांझी ने आगे कहा कि मैं बहुत खुश थी, मैंने कभी नहीं सोचा था कि ‘भगवान’ इस तरह मेरे घर आएंगे. मेरी खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा. मीरा के घर पहुंच कर पीएम मोदी परिवार के सभी सदस्यों से मुलाकात की और बच्चों से भी बात की. Ayodhya PM Modi visit