Uttarakhand Weather : उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदल रहा है। मौसम विभाग ने अगले तीन दिन के लिए मौसम पूर्वानुमान जारी किया है। बताया जा रहा है कि प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते ऊंची चोटियों पर हिमपात होने की संभावना है। तो वहीं मैदानी क्षेत्रों में घने कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट Orange alert issued next 3 days जारी किया गया है। ऐसे में लोगों को सावधानी बरतने की अपील की है।
मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में आज भी सुबह की शुरुआत हल्की धूप के साथ हुई। वहीं, कुमाऊं के कुछ इलाकों में और हरिद्वार में घना कोहरा छाया रहा। वहीं, प्रदेश के पर्वतीय जिलों में आज बर्फबारी के आसार हैं। इससे सुबह-शाम के साथ दोपहर में भी ठंड बढ़ जाएगी। उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में आज बारिश होने के आसार हैं। इसके बाद नए साल पर मैदानी इलाकों में सुबह और रात घना कोहरा लोगों की परेशानी बढ़ा सकता है। Orange alert issued next 3 days
मौसम विज्ञान केंद्र ने उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ में बारिश और बर्फबारी के आसार जताए हैं। जबकि, हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर में घना कोहरा छाने का ऑरेंज अलर्ट Orange alert issued next 3 days जारी किया गया है। आज प्रदेश में उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ में 3200 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात हो सकता है
जबकि मैदानी क्षेत्रों में अगले 4 दिन घना कोहरा छाने की संभावना है, जिससे तापमान में भी गिरावट आ सकती है। घने कोहरे के कारण दृश्यता 6 से 4 मीटर तक रह सकती है। इसका असर ट्रेनों और हवाई सेवाओं पर भी देखने को मिलेगा मिल रहा है। Orange alert issued next 3 days
गौरतलब है कि उत्तराखंड के मैदानी इलाके भी कोहरे की मार झेल रहे हैं, जबकि पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम शुष्क बना हुआ है और चटक धूप भी खिल रही है, जिससे तापमान सामान्य से अधिक बना हुआ है। जिसके चलते दिसंबर महीने के आखिरी में भी ठंड का प्रकोप कम दिखाई दे रहा है। Orange alert issued next 3 days
ऐसे में बढ़ती सर्दी के बीच शहर में शाम सात बजे से रात बारह बजे तक अलाव जलाने के निर्देश दिए हैं। रैन बसेरों में कंबल, बिजली, पानी और साफ सफाई रखने को भी कहा गया है। Orange alert issued next 3 days