फिल्मिजगत के सुपरस्टार राजेश खन्ना की पुण्यतिथि आज

हिंदी सिनेमा में कभी कहा जाता था कि हर शुक्रवार को एक नया हीरो बनता है और जब उसकी फिल्म पर्दे से उतर जाती है तो अगला हीरो उसकी जगह ले लेता है। हालांकि पर्दे पर कुछ सितारे ऐसे हुए जो फिल्म उतरने के बाद भी लोगों के दिलों में बस गए। उसमें से एक दिग्गज कलाकार थे राजेश खन्ना जिन्हें इंडस्ट्री काका के नाम से जानती है। राजेश खन्ना की जिंदगी से जुड़ा ऐसा कौन सा किस्सा है जो उनके चाहने वाले नहीं जानते होंगे। शायद ही कोई ऐसी बात छिपी रह गई होगी जिसे बार बार दोहराया ना गया हो, लेकिन बात जब राजेश खन्ना की होती है तो किस्सों को दोबारा याद करना बेफिजुली नहीं लगता। 18 जुलाई 2012 को जब राजेश खन्ना अपने आखिरी सफर पर चले तो उनके पीछे परिवार और दोस्तों के साथ फैंस का हुजूम चल पड़ा। आंखों में आंसू लिए उनके चाहने वाले उन्हें अलविदा कहने आए लेकिन अपने सुपरस्टार को जाने देना इतना आसान नहीं था।

लड़कियों के लिए कुछ और ही थे राजेश खन्ना….

राजेश खन्ना के निधन ने हर किसी को दुख दिया। उनके परिवार और करीबियों को तो जो तकलीफ थी वो थी ही, उस दर्द को भी कोई नहीं समझ सकता जो उनके जमाने की लड़कियों को हुआ था। राजेश खन्ना की निजी जिंदगी से जुड़े बहुत से किस्से बहुत यादगार हैं लेकिन उनमें सबसे दिलचस्प और खास बात लगती है उनकी फीमेल फैंस के बारे में जिनके किस्से आज के हीरोज को भी भौंचक कर देते हैं। तो चलिए राजेश खन्ना की पुण्यतिथि के मौके पर आपको बताते हैं काका और उनकी फीमेल फैंस से जुड़े दिलचस्पी किस्से।

राजेश खन्ना के प्रति लड़कियों की दीवानगी सिर्फ यहीं तक सीमित नहीं थी। काका की एक सफेद गाड़ी थी जिसे चूम चूम कर लड़कियां गुलाबी कर देती थीं। बताते हैं कि जिस रास्ते से राजेश खन्ना गुजरते उसकी धूल को सिंदूर बनाकर महिलाएं अपनी मांग भर लेती थीं। ये सुने सुनाए किस्से नहीं हैं बल्कि असल जिंदगी की हकीकत है। इस दीवानगी से जुड़ा एक किस्सा वो भी है जब कॉलेज से फिल्म की शूटिंग देखने आई लड़कियों की भीड़ के कारण राजेश खन्ना के कपड़े तक फट गए थे।