शासन ने जारी की नगर निगम के मेयर पालिका और पंचायत अध्यक्षों की आरक्षण सूची दावेदारों में खलबली।
Dehradun :- नगर निकाय चुनाव का इंतजार अब आखिरकार खत्म होने जा रहा है शासन ने शनिवार को नगर निगम नगर पालिका और नगर पंचायत के आरक्षण के अंतिम अधिसूचना जारी कर दी हालांकि आपत्तियों की सुनवाई के बाद अंतिम अधिसूचना जारी की जाएगी लेकिन सूत्र बताते हैं कि अधिकांश निकाह में इस सूची के अनुसार चुनाव होने ते हैं
सूची पढ़ना चल डाले तो हरिद्वार नगर निगम महापौर की स्ट ओबीसी महिला के खाते में जाती दिख रही है जबकि शिक्षा नगरी रुड़की में पहली बार कोई महिला महापौर के पद पर आसीन होगी राजधानी देहरादून में मेयर का पद अनारक्षित घोषित किया गया है इस सूची के बाद दावेदारों में खलबली मच गई है दरअसल भाजपा व कांग्रेस में मेयर और अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ने के लिए दावेदारों की लंबी लाइन लगी हुई है इस सूची के बाद कई दावेदार अपने आप ही घर बैठ गए हैं भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दलों में प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं कई नेताओं के अरमानों पर पानी फिर गया है क्योंकि दोनों ही पार्टियों में दर्जन दर्जन भर दावेदार सिर्फ थेफुटौव्वल की स्थिति में नजर आ रहे थे।
मजेदार बात यह है कि कई ऐसे नेता भी मेयर बनने की ताल ठोकर पड़े थे जो अपने वार्ड में चुनाव जीतने की स्थिति में भी नहीं है बताया जा रहा है कि जल्द ही वार्डों के आरक्षण से जुड़ी सूचना भी जारी होनी है सरकार की ओर से इन तैयारी से साफ जाहिर है कि नगर निकाय चुनाव आगामी जनवरी माह में संपन्न हो जाएंगे। अगले 1 सप्ताह के भीतर आचार संहिता लग जाएगी