एक्शन मोड में सीएम धामी, वैवाहिक कार्यक्रम में हुए शामिल, विकास कार्यों की समीक्षा

पिथौरागढ़: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जिला कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने कहा, “हमारी प्रमुख विकास योजनाओं पर चर्चा हुई है। इन बैठकों का उद्देश्य है कि सामान्य व्यक्ति तक शासन की योजनाएं पहुंचे और उनकी मदद हो।

सीएम ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा सभी विकास योजनाएं के सफव क्रियान्वयन पर चर्चा हुई। हमारे यहां जो प्रमुख- प्रमुख प्रोजेक्ट चल रहे है, उसके बारे में जानकारी ली। हमारी सरकार निरंतर आम जनता के हित के लिए काम कर रही है। हम ज्यादा से ज्यादा आम जनता को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का काम कर रहे है।

इसके बाद मुख्यमंत्री डीडीहाट विधायक बिशन सिंह चुफाल के पुत्र के वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल हुए। सीएम के साथ इस दौरान सांसद टम्टा, पूर्व सीएम पोखरियाल, विधायक फकीर राम टम्टा और कपकोट विधायक मौजूद रहे। बैठक में जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी, एसपी रेखा यादव सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

NEWS SOURCE Credit : lalluram