चोरी करने वाले निकले अपराधी किस्म के जिनके ऊपर पहले से ही है कई मुकदमे दर्ज
वादी राजेश जोशी पुत्र स्व0श्री जयदत्त जी निवसी 26 अशोक नगर ढण्डेरा कोतवाली रुडकी जनपद हरिद्वार के द्वारा लिखित तहरीर दी कि शिव शक्ति मन्दिर अशोक नगर ढण्डेरा मे अज्ञात चोरो के द्वारा मन्दिर से एक बडी घन्टी व 08 छोटी घन्टीयॉ व एक मूर्ति लड्डू गोपाल ,03 छोटे बडे माता जी के त्रिशुल 01 पीतल का लोटा ,02 छोटी कटोरी चोरी कर ली है जिस पर वादी की तहरीर के आधा पर कोतवाली रुडकी पर मु0अ0स0 641/24 धारा 305(D) BNS पंजीकृत किया गया विवेचना उ0नि0 विपिन कुमार के सुपुर्द की गयी थी
उक्त चोरी के अभियोग के अनावरण हेतु टीम गठित की गई थी टीम के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये सीसीटीवी फुटेज को चैक किया गया व मुखबिर को सक्रिय किया गया जिसके क्रम मे दिनाँक 10.10.2024 को दो पुलिस टीम के द्वारा दो अभियुक्तगण को मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित चोरी के माल सहित गिरफ्तार किया गया अभियुक्तगण को मा0न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-राहुल पुत्र सुरेश निवासी रविदास मन्दिर के पीछे ग्राम ढण्डेरा थाना कोतवाली सिविल लाइन रूडकी जनपद हरिद्वार उम्र 19 वर्ष
2-ब्रिजेश उर्फ चाऊ पुत्र ईलम निवासी रविदास मन्दिर के पीछे ग्राम ढण्डेरा रूडकी थाना कोतवाली रूडकी जनपद हरिद्वार उम्र 24 वर्ष
आपराधिक इतिहास – अभियुक्त राहुल
मु0अ0सं0 150/2023 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट चालानी कोतवाली रूडकी
मु0अ0सं0 02/2024 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट चालानी थाना कोतवाली रूडकी
मु0अ0सं0 53/2024 धारा 380/411 भादवि चालाना थाना कोतवाली रूडकी
चालानी रिपोर्ट संख्या 07/2024 धारा ¾ गुण्डा अधिनियम
आपराधिक इतिहास – अभियुक्त ब्रिजेश
मु0अ0सं0 411/2023 धारा 380/411 भादवि
मु0अ0सं0 818/2023 धारा 379/411 भादवि
चालानी रिपोर्ट संख्या 22/2024 धारा ¾ गुण्डा अधिनियम
बरामद माल
- बडा घण्टा 01
- छोटी घण्टी 08
- त्रिशूल 03
- पीतल लोटा 01
- पीतल छोटी कटोरी 02
- मूर्ति लड्डू गोपाल 01
पुलिस टीम - उ0नि0 विपिन कुमार कोतवाली रूडकी
- कानि0 738 रंगमोहन कोतवाली रूडकी
- होगा0 लोकेश कोतवाली रूडकी