ब्रेकिंग न्यूज़ :- भरी वाहानों की रुड़की हाईवे पर बने सोलानी नदी पुल पर आवाजाही हुई बंद, पुलिस तैनात..

रुड़की। दिल्ली हरिद्वार रोड रुड़की पर 100 साल से अधिक पुराने पुल पर आखिरकार पीडब्ल्यूडी विभाग ने भारी वाहनों की आवाजाही पूर्ण रूप से प्रतिबंधित कर दी है। अब भारी वाहनों को बाईपास से भेजा जा रहा है।

रुड़की में दिल्ली हरिद्वार हाईवे पर सोलानी नदी पर बने पुल पर भारी वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई है, इस पुल के दोनों ओर बैरिकेडिंग कर दी है, इसके साथ ही पुलिस भी तैनात की गई है। इसको लेकर लोक निर्माण खंड विभाग के अधिशासी अभियंता आरिफ खान का कहना है कि पूर्व में दिल्ली से एक टीम आई थी जिनके सर्वे के दौरान इस पुल को बहुत ही नाजुक वह कमजोर बताया गया था, जिसकी वजह से अब इसकी उम्र को देखते हुए पुल पर पूरी तरह से हरिद्वार जाने आने वाले बड़े वाहनों पर प्रतिबंध लगाया गया है और कोर कॉलेज से ही हाईवे पर डाल दिया गया है।

उधर मंगलौर पर बड़े वाहनों पर रोक कर हाईवे पर आने जाने के लिए आदेश कर दिए गए हैं। किसी बड़ी अनहोनी या हादसा ना हो इसके मद्देनजर इतिहास के तौर पर वाहनों पर रोक लगाई गई है। केंद्र सरकार द्वारा उक्त पुल के लिए बजट पास कर दिया गया है जल्द ही निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा जिसको लेकर एक टीम का गठन कर दिया गया है।