लखनऊ: CM Yogi Cabinet Meeting: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज मंगलवार को योगी कैबिनेट की अहम बैठक हुई. लोकभवन में आयोजित यह बैठक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई. योगी कैबिनेट की बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए. 3 बड़े शहरों के सीमा विस्तार पर कैबिनेट की मुहर लगी.
वाराणसी विकास प्राधिकरण में शामिल कई गांव होंगे. गोरखपुर विकास प्राधिकरण में कई गांव शामिल होंगे. साथ ही प्रयागराज विकास प्राधिकरण में भी कई गांव जुड़ेंगे. इसके अलावा शाकुंभरी देवी मंदिर के पास निशुल्क भूमि पर्यटन विभाग को आवंटित किए जाने का भी प्रस्ताव पास हुआ है. अमेठी, बुलंदशहर, बाराबंकी, सीतापुर में राही पर्यटन गृह लीजन पर दिए जाने के प्रस्ताव पर योगी कैबिनेट की मुहर लगी. साथ ही लखनऊ, प्रयागराज, कपिलवस्तु में पीपीपी मॉडल पर हेलीपैड बनाए जाने का प्रस्ताव पास हुआ.
बताया जा रहा है कि प्राचीन धरोहर को पीपीपी मॉडल पर रीयूज (बरसाना जल महल मथुरा, शुक्ला तालाब कानपुर) करने के साथ मुख्यमंत्री टूरिज्म फैलोशिप का भी प्रस्ताव कैबिनेट में पास हुआ. इसके अलावा गोरखपुर परमहंस योगानंद स्थल को पर्यटन स्थल बनाए जाने के लिए जमीन दिए जाने का भी प्रस्ताव पास हुआ.
विद्युत निरीक्षक के संबंध में नियमावली बनाई जाने का प्रस्ताव पास हुआ. नगर निगम की धारा 1959 के आधार को नगर पालिका और नगर परिषद में भी इंनएक्ट करने के साथ नियमावली बनाये जाने के प्रस्ताव को मंजूरी मिली. अयोध्या कैंट एरिया में 351.40 करोड़ से सीवेज योजना बनाएं जाने का प्रस्ताव पर मुहर लगी l
NEWS SOURCE : lalluram