उत्तराखंड में इस अधिकारी को सौंपी गई प्रभारी DGP की कमान, आदेश जारी…

देहरादून : उत्तराखंड में इस अधिकारी को सौंपी गई प्रभारी DGP की कमान, आदेश जारी…

देहरादून : इस वक्त की सबसे बड़ी खबर राजधानी देहरादून से सामने आ रही है जहां उत्तराखण्ड शासन ने पुलिस विभाग के न‌ए मुखिया का ऐलान कर दिया है। जी हां.. अभिनव कुमार अग्रिम आदेशों तक उत्तराखंड के नए कार्यवाहक डीजीपी होंगे। उन्हें यह जिम्मेदारी उत्तराखण्ड के वर्तमान डीजीपी अशोक कुमार के सेवानिवृत्त होने के कारण सौंपी गई है।

आपको बता दें वर्तमान में उत्तराखण्ड पुलिस के डीजीपी की जिम्मेदारी संभाल रहे आईपीएस अधिकारी अशोक कुमार गुरूवार 30 नवंबर को 34 साल की सेवा के बाद सेवानिवृत्त हो जाएंगे। उनके स्थान पर आईपीएस अधिकारी अभिनव कुमार आगामी एक दिसम्बर से उत्तराखंड के न‌ए डीजीपी की जिम्मेदारी संभालेंगे।

आपको बता दें कि उत्तराखंड के न‌ए डीजीपी की जिम्मेदारी संभालने जा रहे आईपीएस अधिकारी अभिनव कुमार इससे पूर्व हरिद्वार और देहरादून पुलिस कप्तान भी रह चुके हैं। इतना ही नहीं उन्होंने कुछ महीनों तक आईजी गढ़वाल का कार्यभार भी संभाला है।‌ इसके साथ ही केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर सीआरपीएफ में भी उस समय सेवाएं दी हैं जब जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाई गई थी, उस समय जम्मू-कश्मीर की कमान उन्हीं के हाथों में थी।