टीम इंडिया ने इतिहास रच दिया है. भारतीय टीम ने आठवीं बार एशिया कप की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है और वर्ल्ड कप 2023 से पहले अपनी विरोधी टीमों के लिए खतरे की घंटी बजा दी है. कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में रविवार को खेले गए फाइनल मैच में मोहम्मद सिराज ने अपनी कातिलाना गेंदबाजी से ऐसा गदर मचाया कि बहुत आसानी से एशिया कप 2023 की ट्रॉफी टीम इंडिया की झोली में आ गिरी. भारत ने फाइनल में श्रीलंका को 10 विकेट से हराकर एशिया कप की ट्रॉफी पर कब्जा किया है. ऑस्ट्रेलिया की टीम ने जितने वनडे वर्ल्ड कप नहीं जीते, उससे ज्यादा तो टीम इंडिया ने एशिया कप की ट्रॉफी अपने नाम करने का कमाल कर दिया है.
टीम इंडिया ने रच दिया इतिहास
भारतीय टीम ने 8 बार एशिया कप की ट्रॉफी जीतकर इतिहास रच दिया है. भारत के बाद एशिया कप का सबसे ज्यादा बार खिताब जीतने का रिकॉर्ड श्रीलंका के नाम दर्ज है. श्रीलंका ने 6 बार खिताब पर कब्जा किया है. पाकिस्तान ने 2 बार एशिया कप की ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया है. भारत ने साल 1984, 1988, 1990-91, 1995, 2010, 2016, 2018 और 2023 में एशिया कप की ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया है. श्रीलंका ने साल 1986, 1997, 2004, 2008, 2014 और 2022 में एशिया कप की ट्रॉफी जीती है. पाकिस्तान ने 2000 और 2012 में एशिया कप की ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया है.