ग्रामीणों में दहशत का माहौल, रुद्रप्रयाग में बस्तियों के नजदीक घूम रहा भालू

रुद्रप्रयागः उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में दिन के उजाले में जंगली भालू की दहशत फैल रखी है। वैसे तो भालू ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ही रहता है, लेकिन यहां बस्तियों के नजदीक दिख रहा है। वहीं ऐसे में ग्रामीणों ने वन विभाग से सुरक्षा हेतु उचित कदम उठाने की मांग की है। जानकारी के अनुसार, रुद्रप्रयाग जिले के त्यूखर गांव में भालू बस्तियों के नजदीक ही घूमता दिखाई दे रहा है। हैरानी की बात यह है कि भालू दिन के समय गांव के आस-पास ही घूमता दिखाई दे रहा है। इसके चलते गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है। ऐसी स्थिति में स्थानीय लोग असुरक्षित महसूस कर रहे है। वहीं ग्रामीणों ने वन विभाग से भालू की दहशत से निजात दिलाने की मांग की है।

NEWS SOURCE Credit : punjabkesari