
शिमला, 9 जनवरी। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के हरिपुरधार में शुक्रवार दोपहर एक भयावह सड़क हादसे ने विपत्ति ला दी। कुपवी से शिमला जा रही निजी बस अचानक सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में 12 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 20 से अधिक घायल बताए जा रहे हैं। बस में 30-35 यात्री सवार थे। घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई, बस के परखच्चे उड़ गए। स्थानीय ग्रामीणों ने घायलों को कंधों पर लादकर सड़क तक पहुंचाया।

एसपी सिरमौर निश्चिंत सिंह नेगी ने बताया, “हरिपुरधार के पास प्राइवेट बस खाई में गिरी। शुरुआती आंकड़ों में 12 मौतें, कई घायल। बस ओवरलोड हो सकती थी। बचाव टीमें मौके पर हैं, मैं खुद रवाना हो रहा हूं।” गंभीर घायलों को नाहन मेडिकल कॉलेज, ददाहू व संगड़ाहा अस्पताल ले जाया जा रहा। हादसे का सटीक कारण अज्ञात, लेकिन कुश्की सड़क की तीखी धाराएं व लापरवाही संदेह के घेरे में।
बचाव कार्य तेज: पुलिस, एसडीआरएफ व स्थानीय प्रशासन ने रेस्क्यू शुरू किया। ड्रोन से मलबे की तलाश, एम्बुलेंस घायलों को ले जा रही। उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने नाहन अस्पताल में तुरंत व्यवस्था के निर्देश दिए।
नेताओं का शोक संदेश:
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने गहरा शोक जताते हुए जिला अधिकारियों को मृतकों के परिजनों को हर संभव सहायता व घायलों को सर्वोत्तम इलाज सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने दिवंगतों की आत्मा की शांति व परिवारों को धैर्य की प्रार्थना की। उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने सोशल मीडिया पर लिखा, “यह पीड़ादायक हादसा। ईश्वर शोकाकुल परिवारों को शक्ति दे। राहत कार्य तेज। ॐ शांति।”
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष विनय कुमार ने दुख व्यक्त कर पालमपुर से हरिपुरधार रवाना होने की घोषणा की। सभी कार्यक्रम रद्द। उन्होंने एकजुट होकर मानवता निभाने की अपील की।
यह हादसा पहाड़ी सड़कों की खतरनाक स्थिति को उजागर करता है। चालक प्रशिक्षण व सड़क सुधार जरूरी। जांच में लापरवाही पाई गई तो कड़ी कार्रवाई होगी।
