Haridwar : पतंजलि पहुंचे CM धामी और राज्यपाल गुरमीत सिंह, निवेश को लेकर हुई चर्चा

हरिद्वार : पतंजलि पहुंचे CM धामी और राज्यपाल गुरमीत सिंह, निवेश को लेकर हो हुई चर्चा

हरिद्वार : राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से. नि) और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बृहस्पतिवार को हरिद्वार भ्रमण के दौरान पतंजलि पहुंचे CM Dhami and Governor Gurmeet Singh reached Patanjali, जहां उन्होंने विभिन्न सम-सामयिक विषयों पर योग गुरू स्वामी रामदेव, आचार्य  बालकृष्ण तथा विभिन्न विद्वत्तजनों से विचार-विमर्श किया। 

पतंजलि परिसर पहुंचने पर राज्यपाल और मुख्यमंत्री का स्वागत पुष्पगुच्छ एवं पुस्तकें-सम्भाजी एवं परमहंस योगानन्द योगी कथामृत भेंटकर किया गया। इसके बाद पतंजलि योगपीठ पहुंचने पर बाबा रामदेव उनका स्वागत किया। CM Dhami and Governor Gurmeet Singh reached Patanjali

बता दें कि वैश्विक निवेशक सम्मेलन में बाबा रामदेव ने दस हजार करोड़ के निवेश की घोषणा की थी। कहा जा रहा है कि इस दौरान बाबा रामदेव और सीएम धामी के बीच निवेश को लेकर चर्चा हुई।

इस अवसर पर रानीपुर विधायक आदेश चौहान, रूड़की विधायक प्रदीप बत्रा, जिला पंचायत अध्यक्ष  किरण चौधरी,  श्यामबीर सैनी, पूर्व विधायक लक्सर संजय गुप्ता, भाजपा जिला महामंत्री आशू चौधरी, उपाध्यक्ष  लव शर्मा, पूर्व जिला महामंत्री आदेश सैनी, अरविन्द गौतम, अमीलाल वाल्मीकि, CM Dhami and Governor Gurmeet Singh reached Patanjali

जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  प्रमेन्द्र डोभाल, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) पी0एल0 शाह, संयुक्त मजिस्ट्रेट रूड़की, एसडीएम भगवानपुर  जितेन्द्र कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 मनीष दत्त, गणेश शंकर, राजीव, किशोर, दीपक जोशी, विनोद सहित सम्बन्धित पदाधिकारी एवं अधिकारीगण उपस्थित थे। CM Dhami and Governor Gurmeet Singh reached Patanjali