Dehradun : IPL में सट्टा लगाने वाले अर्न्तराष्ट्रीय गिरोह को भंडाफोड़, दुबई से किया जा रहा था संचालित….

Dehradun : IPL में सट्टा लगाने वाले अर्न्तराष्ट्रीय गिरोह को भंडाफोड़, दुबई से किया जा रहा था संचालित....

देहरादून : देहरादून पुलिस ने आईपीएल क्रिकेट मैच में सट्टा लगवाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। बता दें ये गिरोह दुबई से संचालित हो रहा था। पुलिस ने राजपुर क्षेत्र के अंतर्गत ब्रहामणवाला में स्थित एक फ्लैट से आईपीएल मैच में ऑनलाइन सट्टा लगाते हुए नौ आरोपियों को दबोचा है। International betting gang in IPL busted

IPL में सट्टा लगाने वाले अर्न्तराष्ट्रीय गिरोह को भंडाफोड़

एसएसपी देहरादून ने जानकारी देते हुए बताया की पुलिस को वर्तमान में चल रहे ऑनलाइन सट्टा लगाने वाले अर्न्तराष्ट्रीय गिरोह की गोपनीय सूचना मिली थी। सूचना पर तत्काल टीम गठित कर फ्लैट में दबिश दी गई। मौके से आईपीएल मैच में ऑनलाईन सट्टा लगा रहे नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। International betting gang in IPL busted

आरोपियों का विवरण

आरोपियों की पहचान सिराज मेमन (26) निवासी छत्तीसगढ़, सौरभ (23) निवासी चिलवाड़ा, विवेक अधिकारी (20) निवासी छत्तीसगढ़, लोकेश गुप्ता (29) निवासी मध्य प्रदेश, सोनू कुमार (23) निवासी बिहार, मोनू (24) निवासी छत्तीसगढ़, विकास कुमार (33) निवासी बिहार, शिवम (23) निवासी छत्तीसगढ़, शत्रुघन कुमार (21) निवासी बिहार के रूप में हुई है। International betting gang in IPL busted

दुबई से किया जा रहा था संचालित

आरोपियों के पास से आनलाईन सट्टा लगाने में इस्तेमाल किए जा रहे कुल 8 लैपटॉप, 50 मोबाइल फोन बरामद किए गए। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि ऑनलाइन सट्टे का पूरा नेटवर्क दुबई से शुभम नाम के व्यक्ति द्वारा संचालित किया जाता है। देहरादून में सट्टे का काम सिराज द्वारा देखा जाता है। International betting gang in IPL busted

करोड़ों का हुआ था लेनदेन

आरोपी मोबाईल से ऑनलाइन सट्टा खिलवाते थे। आनलाईन सट्टे की साइटों की आईडी और लिंक शुभम मोबाइल से उपलब्ध करता था। सट्टे की सारी धनराशि ऑनलाईन गूगल पे के माध्यम से ली जाती है। बता दें अभी तक आरोपियों ने पूरे मैच में एक करोड का क्लैक्शन किया था। पुलिस ने बताया एक महीने में आरोपियों के खातों में लगभग 20 करोड़ रुपए के ट्राजेक्शन की जानकारी मिली थी। International betting gang in IPL busted