श्रीनगर गढ़वाल : आयुष की सफलता पर सरस्वती विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य भीमराज बिष्ट भी बहुत खुश हैं। उनका कहना है कि आयुष वास्तव में एक उत्कृष्ट छात्र है, जो भविष्य में बड़े मुकामों पर पहुँचेगा। Scored 99% in 10th without tuition, Ayush became an inspiration for the youth
आज उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं के नतीजे घोषित किए गए हैं। पिथौरागढ़ की छात्रा प्रियांशी रावत ने हाईस्कूल में 100% अंक हासिल करके पूरे प्रदेश में शीर्ष स्थान प्राप्त किया है। वहीं रुद्रप्रयाग के शिवम मलेठा ने 99.6 हांसिल करके प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त किया है और पौड़ी जिले के सरस्वती विद्या मंदिर श्रीकोट गंगानाली (श्रीनगर) के छात्र आयुष शाह ने सर्वाधिक 99 फीसदी अंक हासिल कर जिले में पहला तथा प्रदेश में तीसरा स्थान हासिल किया। Scored 99% in 10th without tuition, Ayush became an inspiration for the youth
आयुष ने कभी टूशन नहीं पढ़ा
आयुष ने बताया कई उन्होने कभी टूशन नहीं पढ़ा। उन्होंने सिर्फ सेल्फ स्टडी करके ये उपलब्धि हांसिल की है। आयुष ने 99 प्रतिशत अंक लाकर अपने माता पिता, स्कूल और श्रीनगर का नाम रोशन किया है। आयुष के गणित में 100, अंग्रेजी में 99, संस्कृत में 99, विज्ञान में 98, सामाजिक विज्ञान में 99 और हिंदी में 99 अंक प्राप्त किए हैं। Scored 99% in 10th without tuition, Ayush became an inspiration for the youth
आयुष न्यूरोसर्जन बनना चाहते हैं
आयुष ने बताया कि वह टाइम टेबल बनाकर प्रतिदिन 8 घंटे पढाई करता था। इस दौरान वो कभी-कभी थोड़ा खेला भी करते। वे फ़ुटबाल को अत्यधिक पसंद करते हैं। आयुष ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को दिया है। उन्होंने बताया कि वे भविष्य में न्यूरोसर्जन बनना चाहते हैं। Scored 99% in 10th without tuition, Ayush became an inspiration for the youth
आयुष ने छात्रों को बताए सफलता के मंत्र
आयुष ने यह उपलब्धि हांसिल करने के बाद अन्य छात्रों को टिप्स देते हुए कहा कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता। प्रतिदिन पढ़ाई को समय देकर ही सफलता हासिल की जा सकती है, आयुष की सफलता को लेकर उसके शिक्षक और माता पिता बेहद खुश हैं। आयुष मूल रूप से आयुष शाह कीर्तिनगर ब्लॉक के थातीडागर गोठार गांव का निवासी हैं। Scored 99% in 10th without tuition, Ayush became an inspiration for the youth