Uttarakhand : पुलिस जवान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, कमरे में पड़ा मिला शव…

Uttarakhand : पुलिस जवान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, कमरे में पड़ा मिला शव...

अल्मोड़ा : द्वाराहाट थाने में तैनात डीडीहाट निवासी कांस्टेबल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जवान का शव उसके कमरे में पड़ा हुआ मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद अंतिम सलामी देते हुए शव उनके पैतृक गांव भेजा। Police jawan died under suspicious circumstances

पुलिस जवान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

मिली जानकारी के मुताबिक पिथौरागढ़ के डीडीहाट निवासी नवीन कन्याल (47) द्वाराहाट थाने में कांस्टेबल के पद पर तैनात थे। बुधवार को नवीन कन्याल ड्यूटी पर नहीं पहुंचे। जब काफी देर बाद भी वो ड्यूटी पर नहीं पहुंचे चो उनके साथी उनके कमरे पर गए। Police jawan died under suspicious circumstances

जब साथियों ने दरवाजा खटखटाया तो उन्होंने दरवाजा नहीं खोला। जिसके बाद साथी किसी तरह कमरे के अंदर पहुंचे। देखा तो जवान नवीन अचेतावस्था में पड़ा मिला। साथियों तुरंत 108 एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। Police jawan died under suspicious circumstances

पुलिस जवान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस जवानों और अधिकारियों ने जवान को अंतिम सलामी देते हुए शव को उसके पैतृक गांव के लिए रवाना कर दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक फिलहाल जवान की मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है। प्रथम दृष्टया दिल का दौरा पड़ने से मौत होने की आशंका जताई जा रही हैष पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा। Police jawan died under suspicious circumstances