Chardham Yatra 2024 : हेली सेवा के लिए इस दिन होगी बुकिंग शुरू, ऐसे करें बुक

Chardham Yatra 2024 : हेली सेवा के लिए इस दिन होगी बुकिंग शुरू, ऐसे करें बुक

Chardham Yatra 2024 : चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं। इसके साथ ही हेली सेवाओं की बुकिंग के लिए भी तारीख निर्धारित कर ली गई है। इस बार चारधाम यात्रा में पहली बार चार्टर्ड सेवा की सुविधा भी दी जा रही है। Booking for Heli service will start on this day

हेली सेवा के लिए इस दिन होगी बुकिंग शुरू

20 अप्रैल से चारधाम यात्रा के लिए हेली सेवाओं की बुकिंग शुरू होने जा रही है। पहली बार चारधाम यात्रा के लिए श्रद्धालुओं को चार्टर्ड सेवा की सुविधा भी दी जा रही है। बता दें कि इस बार चारधाम हेलीसेवा के किराए में पांच फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। इस बार भी हेली सेवा के लिए बुकिंग आईआरसीटीसी से ही की जाएगी। Booking for Heli service will start on this day

आईआरसीटीसी से कराएं टिकट बुक

चारधाम यात्रा के लिए हेली सेवा की बुकिंग के लिए आईआरसीटीसी के माध्यम से ही बुकिंग करानी होगी। इस बार चारधाम यात्रा में पहली बार चार्टर्ड हेलिकॉप्टर सेवा भी मिलेगी। आपको बता दें कि थंबी एविएशन प्राइवेट लिमिटेड की ओर से आपको एक धाम की यात्रा के लिए 3.5 लाख में चार्टर्ड हेलिकॉप्टर से कराई जाएगी। जबकि केस्ट्रल एविएशन दो धाम की यात्रा के लिए छह लाख में चार्टर्ड हेलिकॉप्टर की सेवा देगा। Booking for Heli service will start on this day

इतना होगा प्रति यात्री किराया

दो धाम की यात्रा के लिए यूकाडा ने प्रति यात्री के हिसाब से किराया तय किया है। जहां एयरो क्राफ्ट एविएशन कंपनी के चार्टर्ड हेलिकॉप्टर का किराया 1.15 लाख रुपए प्रति यात्री होगा। तो वहीं हिमालयन हेली सर्विस कंपनी प्रति यात्री 1.25 लाख रुपए किराया तय किया है। इसमें रात्रि विश्राम धाम में ही होगा। अगर यात्री एक ही दिन में वापसी करते हैं तो उनके लिए किराया 1.05 लाख रुपए प्रति यात्री होगा। Booking for Heli service will start on this day