Roorkee : हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र की जनता के नाम विधायक उमेश कुमार ने लिखा खुला पत्र…

Roorkee : हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र की जनता के नाम विधायक उमेश कुमार ने लिखा खुला पत्र...

रुड़की (काशिफ सुल्तान) : दोस्तों। आपने मुझे हमेशा प्यार, समर्थन और सहयोग दिया इसी वजह से आज मैं इस क्षेत्र से निर्दलीय सांसद का चुनाव लडने जा रहा हूं क्योंकि आम जनता का कभी कोई दल नही होता इसलिए ये चुनाव मैं हरिद्वार की उस जनता की तरफ से लड़ने जा रहा हूं जिनकी समस्याएं आज भी जस की तस हैं। मेरी विधायकी के दो साल इस बात के गवाह हैं कि खानपुर विधानसभा क्षेत्र में जो भी समस्याएं आई उनको मैंने सड़क से लेकर सदन तक लड़ा लेकिन कुछ कुंठित मानसिकता के लोग अफवाहें फैलाते हैं कि उमेश कुमार भाजपा में चला जायेगा। MLA Umesh Kumar wrote an open letter to the people of Haridwar Lok Sabha

यही बात तब भी कही गई जब मैं 2022 में विधायक का चुनाव लड़ रहा था लेकिन मेरी जनता ने ऐसे लोगो की अफवाहों को कूड़ेदान में फेंककर मुझ पर भरोसा जताया। इस हरिद्वार की जनता ने आजतक जिनपर भी भरोसा किया ऐसे लोगो ने जनता के साथ छलावा ही किया और अपना ही घर भरा। पूछो इनसे कि सांसद निधि का क्या हुआ? सांसद द्वारा गोद लिए गए गांवों का क्या हुआ? क्यों सांसद यहां पूरे पांच साल गायब रहते हैं और चुनाव में मुंह उठाकर जनता से वोट मांगते हैं। MLA Umesh Kumar wrote an open letter to the people of Haridwar Lok Sabha

आप सभी बुद्धिजीवी लोग हैं सोशल मीडिया के जमाने में हर किसी पर नजर रखते हैं, आपने देखा होगा कि हरिद्वार में आई बाढ़ के समय कौन नेता था जो गांव – गांव गर्दन तक पानी में गया हो? ये सब अपने अपने घरों में छुप गए थे । निर्माण कार्यों में हो रही कमीशनखोरी पर किसी नेता ने आजतक मुंह नहीं खोला लेकिन मैंने ऐसे कमीशन खोर भ्रष्ट लोगो को जेल भिजवाने का काम किया और आजतक अपनी विधायकी का एक पैसा नही लिया क्योंकि मेरी सोच है कि जब जनता ने विधायक बनाया है तो इस विधायकी की सेलरी का पैसा भी जनता का ही है इससे जनता की ही मदद करनी चाहिए। और आप लोगों के प्यार और समर्थन से मैं सैकड़ों गरीब कन्याओं की शादियां करवा पा रहा हूं जो सिलसिला आगे भी जारी रहेगा। MLA Umesh Kumar wrote an open letter to the people of Haridwar Lok Sabha

मित्रों कुंठित मानसिकता के लोग मेरे बारे में कुछ भी अफवाहें फैलाते रहें लेकिन आप याद रखना जब भी मेरी जरूरत पड़ेगी आधी रात को भी मदद के लिए खड़ा मिलूंगा। जीवन में बहुत संघर्ष देखे हैं इसलिए आम जनता का दर्द भला मुझ से ज्यादा कौन समझ सकता है। MLA Umesh Kumar wrote an open letter to the people of Haridwar Lok Sabha

मित्रों। अंत में एक ही बात कहूंगा कि ये आम जनता का चुनाव है और मैं जनता की तरफ से इसीलिए निर्दलीय लड़ रहा हूं। पहली बार हरिद्वार की आम जनता की ऐसे लोगों से भिड़ंत हो रही है जिनके चेहरे जनता ने अच्छी तरह देखे हैं। जिनका कार्यकाल जनता ने भली भांति परखा है। ये सिर्फ एक चुनाव नही बल्कि आम जनता के विकास की लड़ाई भी है। जिस विकास के सपने उत्तराखंड बनने के बाद यहां के नेता हर चुनावों में दिखा रहे हैं। हरिद्वार सीट पर ऐसे प्रवासी पक्षी की तरह ये नेता आते हैं और आपके वोट चुगकर फुर्र हो जाते हैं। ऐसे लोगों से सावधान रहना होगा। इसबार एक स्थानीय सांसद चुनने की लड़ाई है। 2022 में आपने जनता विधायक चुना इसबार जनता सांसद चुनकर बड़ा परिवर्तन करना है और ये इतिहास हरिद्वार की जनता के हाथों ही लिखा जाएगा। MLA Umesh Kumar wrote an open letter to the people of Haridwar Lok Sabha

शपथ लेता हूं कि मैं निर्दलीय था और निर्दलीय ही रहूंगा क्योंकि मैं आम जनता की तरफ से चुनाव लड़ रहा हूं और आपके हकों के लिए मुझे किसी से भी संवैधानिक तरीके से लड़ना या भिड़ना हो हर वक्त तैयार मिलूंगा। क्योंकि मित्रो ये लड़ाई गरीब, मजलूम व वंचितों की लड़ाई तो है ही लेकिन मेरे उस नौजवान भाई की भी है जिसके अंदर कुछ बदलाव करने का जज्बा है। इस लड़ाई को हम सब मिलकर लड़ेंगे और जीतेंगे भी। MLA Umesh Kumar wrote an open letter to the people of Haridwar Lok Sabha