अल्मोड़ा : उत्तराखंड के एक युवक की रातों रात किस्मत बदल गई है। अल्मोड़ा के रहने वाले प्रशांत बोरा का किस्मत ने ऐसा साथ दिया कि वो जीरो से हीरो बन गए। वह dream-11 में टीम बनाकर रातो रात करोड़पति बन गया है। उनकी टीम को dream-11 में आठवीं रैंक मिली। जिसके बाद से उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया है। Young man’s luck shines in Dream 11


मिली जानकारी के अनुसार प्रशांत बोरा ने बीते रविवार के दिन मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के मैच में अपनी टीम dream11 में बनाई थी। वह धारानौला में रहते हैं साल 2017 से वह dream11 में टीम बना रहे थे। उनकी टीम को आठवीं रैंक मिली है। बताया जा रहा है कि अपनी टीम की 8 वीं रैंक देख एक बार के लिए प्रशांत बोरा को भी यकीन नहीं हुआ। वो कई बार ड्रीम टीम में आते-आते रह गए थे। पर उसके बावजूद भी उन्होंने गेम नहीं छोड़ा। Young man’s luck shines in Dream 11

बताया जा रहा है कि गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के मैच में प्रशांत बोरा की किस्मत चमकी और वह अब करोड़पति बन चुके हैं। ड्रीम 11 और कई फ़ैंटेसी लीग में लोग अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। जिसमें लाखों लोग खेल रहे हैं। हालांकि करोड़ों लोगों में कुछ ही लोग करोड़पति बन पाते हैं। उत्तराखंड की बात करें तो उत्तराखंड के भी कई लोग रातों-रात करोड़पति और लखपति बन चुके हैं। इन ऑनलाइन गेम के प्रति लोगों का रुझान लगातार बढ़ता ही जा रहा है। Young man’s luck shines in Dream 11
