रुड़की (काशिफ सुल्तान) : रेलवे स्टेशन पर आयोजित आहार फाउंडेशन द्वारा एकदिवसीय धार्मिक भंडारी का आयोजन किया जिसके अंतर्गत उपस्थित जनता ने भाग लिया।
यह आयोजन आहार फाउंडेशन के संयोजक अनंत कुमार द्वारा आयोजित किया गया जिसमें उपस्थित जनता ने भोजन ग्रहण किया। कई जरूरतमंद लोगों ने इस भोज का लुत्फ उठाया। Religious bhandara was organized by Aahar Foundation
समय समय पर आहार फाउंडेशन इस तरह के आयोजन करता रहता है जिस से गरीब जनता को सीधे लाभ पहुंचता है।
अभी कुछ दिन पूर्व आहार फाउंडेशन ने रुड़की में गंग नहर के समीप सफाई कार्यक्रम चलाया था जिस में आहार फाउंडेशन के सदस्यों को सफाई कार्य करता देख कर स्थानीय निवासियों ने भी साथ दिया था। Religious bhandara was organized by Aahar Foundation
आज आहार फाउंडेशन ने यह भंडारा आयोजित किया जिस में कई लोगों ने भोजन ग्रहण किया। आयोजन करीब 1 घंटे तक चला। इस अवसर पर रेलवे के जीआरपी ने भी सहयोग दिया ।
भंडारे के सफलता पूर्ण आयोजन के लिए आहार फाउंडेशन का आभार भूपेश गुलाटी, अजय गुलाटी, रोहित कालरा तथा आलोक द्विवेदी ने किया। Religious bhandara was organized by Aahar Foundation