Roorkee : पुलिस पर छोड़े कुत्ते…दरोगा घायल…

Roorkee : पुलिस पर छोड़े कुत्ते...दरोगा घायल...

रूड़की (काशिफ सुल्तान) : पनियाला रोड पर वारंटी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर वारंटी के भतीजे द्वारा पालतू कुत्ते छोड़ दिए जिस के हमले में एक दरोगा नितिन बिष्ट घायल हो गए। पुलिस ने वारंटी के भतीजे को गिरफ्तार कर गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया है. Dogs left on police

इस सभी मामले में वारंटी पुलिस के हाथ से निकल गया। जिसकी तलाश पुलिस द्वारा शुरू कर दी गई है।
कोर्ट की ओर से एक मामले में आनंद राज निवासी पनियाला रोड शिवपुरम कॉलोनी के खिलाफ गैर सामंती वारंट जारी किया गया था। सिविल लाइंस कोतवाली में तैनात दरोगा नितिन बिष्ट हेड कांस्टेबल गुलशन नेगी और अन्य पुलिसकर्मी वारंटी की तलाश में पहुंचे थे। वहां पर आनंद राज पुलिस टीम को मिल गया था। Dogs left on police

इस पर पुलिस टीम ने आनंद राज वारंट दिखाया और हिरासत में लेने की कोशिश की तो आनंद राज ने धक्का मुक्की कर दी और अपने भाई मुकेश के घर की तरफ दौड़ पड़ा। Dogs left on police

पुलिस ने पीछा किया तो रास्ते में आनंद का भतीजा शिवम मिल गया आरोप है कि शिवम ने पुलिस टीम के साथ हाथापाई कर दी इसमें दरोगा नितिन बिष्ट की वर्दी फट गई वहीं आरोपी शिवम ने अपने दो पालतू कुत्ते पुलिस टीम के ऊपर छोड़ दिए कुत्तों ने नितिन बिष्ट के पैर में काट लिया जिससे वह घायल हो गए इस बीच आरोपी आनंद राज फरार हो गया पुलिस ने शिवम को गिरफ्तार कर लिया है मामले में दरोगा नितिन बिष्ट की ओर से पुलिस को तहरीर दी गई है कोतवाली प्रभारी गोविंद कुमार ने बताया है कि शिवम के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने समेत अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है आनंद राज की तलाश की जा रही है। Dogs left on police